युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है भाजपा
अंबाला शहर, 19 अक्तूबर (हप्र)
अम्बाला शहर में शनिवार को रोड शो के दौरान भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ट्रैक्टर चलाते हुए। -हप्र
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल ने रोड शो निकाला। इस दौरान जहां पंजाबी गायक युवराज हंस ने उनके लिए प्रचार किया, वहीं जिलाध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार भी इसमें शामिल हो गये। इससे असीम गाेयल के अभियान को ताकत मिली। कई स्थानों पर उन कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रत्याशी का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया जो अभी तक निष्क्रिय बैठे थे। इससे पहले पंजाबी गायक युवराज हंस ने असीम गोयल के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो नन्यौला से शुरू होकर गांव मटेहड़ी शेखा, बलाना, मानव चौक, अग्रसेन चौक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक, ओल्ड सिविल अस्पताल, जगाधरी गेट, नाहन हाउस, मीरी-पीरी चौक, मंजी साहिब गुरुद्वारा रोड, गीता नगरी से होकर नारायणगढ़ रोड स्थित ओरियन पैलेस में संपन्न हुआ।