मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन
कलायत रेलवे रोड पर सोमवार को बिना मास्क पहने व्यक्ति का चालान काटते अधिकारी। -निस
शाहाबाद मारकंडा, 8 जून (निस)
मुंह पर मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन सख्त हो गया है। जिसके तहत जगह-जगह नाके लगाकर ऐसे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
सोमवार को तीन से चार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बगैर मास्क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात थे। इस पर एसएमओ डाॅ. रूपिन्द्र सैनी ने इन कर्मचारियों को चालान काटे जाने की चेतावनी दी, जिस पर इन कर्मचारियों ने मास्क लगाए।
सिविल अस्पताल चौक पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार टीआर गौतम ने नाका लगाया और करीब एक घंटे तक उन लोगों के चालान काटे, जो बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। उधर, शहरी चौकी प्रभारी गुरमिन्द्र सिंह ने राजबुक डिपो चौक और पुरानी सब्जी मंडी चौक पर चालान काटे। वहीं, हूडा चौकी प्रभारी अजमेर सिंह की ओर से लाडवा चौक पर नाका लगाया गया। जहां बड़ी संख्या में चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई गई।
10 लोगों के ढांड पुलिस ने काटे चालान
कैथल (हप्र) : पुलिस द्वारा आज बस स्टैंड से लेकर रेलवे रोड मार्ग पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों व मास्क लगाए बिना घूम रहे लोगों के मौके पर ही 10 लोगों के 500 रुपए जुर्माने के हिसाब से चालान काटे। लोगों को महामारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलायत में 15 से वसूला 6500 रुपए जुर्माना
कलायत (निस) : नगरपालिका व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए बिना मास्क लगाए लोगों के चलान काटे। दुकानदारों के अलावा दोपहिया वाहन चालक व पैदल लोगों के भी मास्क न पहनने पर चलान काटे गए। पालिका सचिव बंबूल सिंह ने बताया कि सोमवार को बिना मास्क लगाए 15 लोगों के चलान काटे गए तथा उनसे 6500 रुपए जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी विलासा राम ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात से मिले निर्देशों के अनुसार बिना मास्क के बाहर घूमता या वाहन चलाता कोई भी व्यक्ति मिले तो उसका चलान काटा जायेगा।