ठोस कचरा प्रबंधन में फाजिलपुर, इन्द्रगढ़ गांव ने पेश की मिसाल
इन्द्री के गांव इन्द्रगढ़ में बुधवार को पंचायत द्वारा लगायी गयी ट्राली में कचरा डालती एक महिला। -निस
गुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 8 जनवरी
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था करके उसके उचित उठान एवं निपटान प्रबंधन के लिए खंड इन्द्री की ग्राम पंचायत फाजिलपुर एवं इन्द्रगढ़ अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मिसाल बन गई हैं। ग्राम पंचायत फाजिलपुर में रेहड़ी के माध्यम से सफाई कर्मचारी द्वारा घरों से कचरा एकत्रित किया जाता है। इस रेहड़ी में गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने की समुचित व्यवस्था भी की गई है।
सरपंच रीना देवी ने बताया कि पंचायत द्वारा एक रजिस्ट्रर भी तैयार किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन की गतिविधियों का ब्यौरा तथा जिन-जिन घरों से कचरा एकत्रित किया गया है, उसका ब्यौरा लिखा जाता है। उन्होंने बताया कि इस समय उनका गांव कचरे एवं पॉलीथीन से पूरी तरह मुक्त है तथा ग्रामीण सामान लाने के लिए घर से ही कपड़े का थैला लेकर जाते हैं।
वहीं खंड इन्द्री की ग्राम पंचायत इन्द्रगढ़ भी ठोस कचरा प्रबंधन के मामले में फाजिलपुर से कम नहीं है। इस ग्राम पंचायत में घरों से कचरा एकत्रित करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल किया जाता है। ग्राम पंचायत इन्द्रगढ़ के सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि उनके गांव के लोग कचरे को इधर-उधर न फैंक कर ग्राम पंचायत की ओर से लगवाई गई ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजार करते हैं। जब भी गली में स्वच्छ भारत मिशन का संगीत बजता है, तभी सभी गली-मोहल्ले वाले अपने घरों का कचरा लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालने के लिए आ जाते हैं।
जिला टीम ने लिया जायजा
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार सन्धू व राजीव कुमार शर्मा, विकास सिंह ने ग्राम पंचायतों का दौरा करके पंचायत द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यदि सभी पंचायतें इसी तरह से कार्य करें तो स्वच्छ जिला व प्रदेश का सपना साकार हो सकता है।