टैक्नालोजी में सीआईडी नंबर वन : अनिल राव
कैथल, 25 जनवरी (हप्र) कैथल में सिटी थाना के पास बनाए गए सीआईडी विभाग की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन शनिवार को एडीजीपी सीआईडी अनिल राव ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में अनिल राव ने कहा कि सीआईडी देश भर में टैक्नालोजी के मामले में नंबर वन है। गुड़गांव में सीआईडी की आधुनिक […]
Advertisement
कैथल में शनिवार को सीआईडी के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते एडीजीपी अनिल राव। -हप्र
कैथल, 25 जनवरी (हप्र)
कैथल में सिटी थाना के पास बनाए गए सीआईडी विभाग की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन शनिवार को एडीजीपी सीआईडी अनिल राव ने किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में अनिल राव ने कहा कि सीआईडी देश भर में टैक्नालोजी के मामले में नंबर वन है। गुड़गांव में सीआईडी की आधुनिक सुविधाओं से युक्त लैब खोली गई है। सीआईडी के चर्चाओं में रहने के सवाल पर अनिल राव ने कहा कि सभी को अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिए चाहे, वह सीआईडी विभाग हो, पुलिस हो या क्राइम विभाग।
इस अवसर पर उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज, डीएसपी रविंद्र, सीआईडी इंचार्ज गुरदयाल सिंह सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
×