ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
अंबाला, 27 अप्रैल (निस)
कोरोना संदिग्ध एक महिला के संस्कार को लेकर आज अंबाला छावनी के पास के गांव चंदपुरा में बवाल हो गया। जब परिजन महिला का शव लेकर इस विशेष श्मशानघाट में लेकर आये तो गांव वालों ने उसका संस्कार करने से मना कर दिया। स्थिति इतनी टकरावपूर्ण हुई कि मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा।
तोपखाना क्षेत्र में माया देवी करीब 82 साल की मौत हो गई थी। यह महिला शुगर की मरीज थी लेकिन दोपहर करीब 12 बजे उसकी अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। सैंपल लेने के बाद शक के आधार पर डाक्टरों ने महिला का संस्कार कोरोना के लिये तय किये श्मशानघाट में करने को कहा। परिवार के लोग शव को लेकर गांव चंदपुरा के उस श्मशानघाट में पहुंचे। जब गांव वालों को इस बात का पता चला तो वहां गांव वाले जमा हो गये। डीएसपी रामकुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को गांव वालों को वहां से खदेड़ने के लिये हवा में फायर करने पड़े। देर शाम को आखिर महिला का संस्कार कर दिया गया था। संस्कार से पहले पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को उठा लिया था। सभी को महेशनगर थाने में बिठाया गया था।