गुरुद्वारा मंजी साहिब पहुंचे युवकों का भव्य स्वागत
अंबाला शहर, 29 नवंबर (हप्र)
अंबाला में शुक्रवार को शांति मार्च जत्थे में शामिल युवकों को सिरोपे देकर सम्मानित करते एसजीपीसी मेंबर पाली। -हप्र
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित टर्बरनेटर पैडलर्स ग्रुप सत करतार राइड दिल्ली के 50 सिख नवयुवकों का शांति मार्च के अंबाला शहर पहुंचने पर सिख जत्थेबंदियों द्वारा स्वागत किया गया।
शांति मार्च में शामिल युवक दिल्ली से चलकर डेरा बाबा नानक अमृतसर, हरियाणा, पंजाब के प्रमुख गुरुद्वारा साहिबान पर माथा टेकने के बाद गत रात गुरुद्वारा मंजी साहिब, अंबाला शहर पहुंचे।
इनका स्वागत जत्थेदार हरपाल सिंह पाली मेंबर एसजीपीसी, रणबीर सिंह छत्तवाल फौजी प्रधान महासचिव शिअद हरियाणा, सतवंत सिंह, जगमीत सिंह जोश, अरविन्दर सिंह, चेतन कोहली आदि ने किया। अंबाला शहर में रात्रि विश्राम कर शांति मार्च जत्था आगामी यात्रा के लिए निकल पड़ा।