अम्बाला में फिर आए 16 कोरोना केस
अम्बाला शहर (हप्र) अम्बाला में एक बार फिर कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है। बृहस्पतिवार को जहां एक जेल बंदी महिला संदिग्ध पाई गई वहीं 16 कन्फर्म मामले सामने आए। हालांकि आज कोविड अस्पताल में उपचाराधीन 16 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। आज जिले में कुल मरीजों की संख्या 344 हो गई है जबकि अब कुल एक्टिव मरीज 32 हैं। जिला में अब तक 3 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। आज तक जिले में 16123 सैंपल लिये जा चुके हैं जिनमें से 15372 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 407 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब अंबाला में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 13158 सैंपल लिए गए हैं, रिकवरी रेट जहां 90.01 प्रतिशत हो गया है वहीं मृत्यु दर 0.96 प्रतिशत रह गई है। आज अम्बाला शहर के रतन गढ़, प्रेम नगर, लक्ष्मी नगर, रविदास बस्ती, गीता नगरी, मटहेड़ी जट्टा, कैथ माजरी, जगाधरी गेट और जलबेड़ा गांव में संक्रमित मरीज मिले हैं। इनके अलावा टैस्ट करवाने वाला नाहन हाउस का रहने वाला युवक, बलदेव नगर वासी युवक भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं छावनी हाउसिंग बोर्ड कालोनी की महिला, निशात बाग का केमिस्ट व एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार आज जिले में 10 मोबाइल टीमों ने 701 व्यक्तियों का चैकअप किया। क्वारंटाइन नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र राय के अनुसार जेल बंदी महिला का मामला फिलहाल संदिग्ध है, उसके दोबारा सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी।