Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार देगी दाल-रोटी

 ट्रिब्यून न्यूज सर्विस पानीपत, 20 अगस्त। हरियाणा की लगभग आधी आबादी को दो वक्त की दाल-रोटी अब राज्य सरकार देगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश-2013 के तहत आज पानीपत के एसडी विद्या मंदिर स्कूल से ‘दाल-रोटी योजना’ का श्रीगणेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि राज्य के 1 करोड़ 26 लाख से […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

 ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

पानीपत में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा योजना के उद्घाटन अवसर पर एक महिला को गेहूं वितरित करते मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

Advertisement

पानीपत, 20 अगस्त। हरियाणा की लगभग आधी आबादी को दो वक्त की दाल-रोटी अब राज्य सरकार देगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश-2013 के तहत आज पानीपत के एसडी विद्या मंदिर स्कूल से ‘दाल-रोटी योजना’ का श्रीगणेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि राज्य के 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लोगों को सस्ते दामों में गेहूं, चावल व मोटा अनाज मुहैया करवाया जाएगा।  इसके अलावा सरकार की ओर से 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्रति परिवार प्रतिमाह ढाई किलोग्राम दाल भी दी जाएगी।
याद रहे कि आज प्रदेश सरकार ने इस योजना को समूचे राज्य से एक साथ शुरू किया। पानीपत में मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय अन्न योजना के करीब 20 लाभपात्रों को 35-35 किलो अनाज तथा 2-2 किलोग्राम चीनी वितरित की।  जिला कष्टï निवारण एवं परिवेदना समितियों के प्रभारी मंत्रियों एवं मुख्य संसदीय सचिवों द्वारा संबंधित जिलों में गरीब लोगों को गेहूं व चीनी वितरित करके योजना की शुरुआत की गई।
फूड सिक्योरिटी बिल के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए पानीपत में मुख्यमंत्री हुड्डा ने विपक्षी दलों पर हमले बोले। उन्होंने कहा कि जो लोग इस अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं वे गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को आज उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धासुमन अॢपत करते हुए हुड्डा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि प्रत्येक नागरिक को भरपेट भोजन मिले और यूपीए सरकार ने इस सपने का पूरा करने का काम किया है।
हुड्डा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 12.84 लाख बीपीएल परिवारों को सीधा लाभ होगा। अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले 2 लाख 72 हजार परिवारों को 35 किलो गेहूं प्र्रतिमाह केवल 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा। बाकी लाभार्थियों को हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज सस्ती दरों पर दिया जाएगा। इसमें तीन रुपये किलो चावल, दो रुपये किलो गेहूं और एक रुपये किलो की दर से मोटा अनाज (बाजरा व दलिया आदि) दिया जाएगा। इसके अलावा 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत अनाज वितरण योजना को लागू किया जा रहा है। इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार ने दाल-रोटी योजना को भी लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 12.84 लाख परिवारों को 2.5 किलोग्राम दाल प्रतिमास 20 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली दर पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश इस योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ इस महीने से नहीं मिल सकेगा, लेकिन सितम्बर से योजना के तहत पात्र परिवारों को योजना का लाभ अगस्त माह से दिया जाएगा।
गरीबों के लिए 3.50 लाख मकान बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब लोगों के लिए सस्ती दाल-रोटी योजना की शुरुआत के बाद अब उनका मुख्य लक्ष्य हर गरीब ग्रामीण को छत मुहैया कराना है। गांवों में अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग ‘ए’ तथा बीपीएल परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जा रहे हैं। अब तक 3 लाख 82 हजार लोगों को प्लाट दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रियदर्शनी आवास योजना’ शुरू की गई है। इसके लिए बजट में 1350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाकर देगी। इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर वर्गों के लोगों के लिए दो वर्षों में 1 लाख 50 हजार मकान बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सस्ते फ्लैट उपलब्ध करवाने के लिए एफोरडेबल हाउसिंग नीति बनाई है।

पानीपत को मिले बड़ी परियोजना : अरविंद शर्मा

करनाल के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पानीपत तथा करनाल के विकास के लिए गंभीर है। केंद्र सरकार ने करनाल में एयरपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की है, जिसका लाभ पानीपत को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पानीपत के लिए भी कोई बड़ी परियोजना आनी चाहिए ताकि यहां के युवकों को रोजगार मिले। समारोह को मुख्य संसदीय सचिव जलेब खान व समालखा के विधायक धर्म सिंह छोक्कर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व मंत्री प्रसन्नी देवी व शकुंतला भगवाडिय़ा, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, बच्चन सिंह आर्य, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त मीडिया सलाहकार सुनील परती, ओएसडी मीडिया डॉ. केवी सिंह आदि मौजूद थे।

हुड्डा व शाह ने बताया एक-दूसरे को भाई

पानीपत शहर से विधायक बलबीर पाल शाह द्वारा पहले इस्तीफा देने और फिर वापस लेने के घटनाक्रम के बाद यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री हुड्डा व शाह एक मंच पर दिखे। बेशक, बलबीर पाल शाह ने मुख्यमंत्री हुड्डा को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए अपना भाई कहा ङ्क्षकतु साथ ही उन्होंने अफसरशाही के हावी होने व घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाने के आरोप भी जड़े।
दरअसल, हुड्डा से जब पानीपत से ही इस योजना की शुरुआत करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष थे तो उन्होंने पानीपत में ही ‘ललकार रैली’ की थी। गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट देने की योजना का श्रीगणेश भी सोनिया गांधी से पानीपत से ही किया था।          शाह को अपना बड़ा भाई बताते हुए हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने पानीपत के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी है और न ही रहने नहीं दी जाएगी। शाह द्वारा इस्तीफा देने की घटना पर उन्होंने कहा कि शाह से पानीपत में विकास की कुछ योजनाओं की मांग उनसे की है और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनका फर्ज भी है।

Advertisement
×