विराट, विराट और विराट…
मोहाली में रविवार को आस्ट्रेलिया को हराने के बाद बल्ला उठाकर खुशी जाहिर करते विराट कोहली। -प्रदीप तिवारी
मोहाली, 27 मार्च (एजेंसियां)
लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल कर चुके विराट कोहली ने रविवार को फिर से अपने इस हुनर का लाजबाव नमूना पेश किया। उन्होंने भारत ने करो या मरो वाले मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिलाकर आईसीसी विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। अब उसका सामना 31 मार्च को वेस्टइंडीज से होगा।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे आस्ट्रेलिया का स्कोर पहले ओवर के बाद 53 रन था और तब लग रहा था कि वह 200 रन के पार पहुंच जाएगा, लेकिन आखिर में उसकी टीम 6 विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच पायी। आरोन फिंच (34 गेंदों पर 43) ग्लेन मैक्सवेल (28 गेंदों पर 31) और उस्मान ख्वाजा (16 गेंदों पर 26) का योगदान अहम रहा। कोहली ने 51 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भारत शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 18) ने विजयी चौका लगाया। भारत ग्रुप 2 से दूसरे स्थान पर रहा और वह 31 मार्च को मुंबई होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप एक से शीर्ष पर रहने वाले वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्ालैंड के बीच 30 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।
सलामी जोड़ी नहीं दिला सकी बेहतरीन शुरुआत, सुरेश रैना भी रहे फ्लाप
भारत की सलामी जोड़ी फिर से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पायी। शिखर धवन (13) ने जोश हेजलवुड पर छक्का लगाया, लेकिन नाथन कोल्टर नाइल ने उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चलने दी। शेन वाटसन ने रोहित शर्मा (12) को गेंद के लाइन में आये बिना आगे बढ़कर खेलने की सजा बोल्ड कर दी। बहरहाल कोहली ने हेजलवुड पर 2 चौके जड़कर शुरुआत की और पीसीए स्टेडियम में इसके बाद उनका नाम गूंजने लगा, लेकिन सलामी बल्लेबाजों की तरह सुरेश रैना (10) भी फिर से नाकाम रहे। वाटसन की गेंद को पुल करने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे कैच दिया। युवराज सिंह (21) के बायें पांव में आते ही परेशानी हो गयी, जिससे उन्हें रन लेने में थोड़ी दिक्कत हुई। वाटसन ने कवर पर लंबी दौड़ लगाकर युवराज का कैच लेकर स्टेडियम में उनके प्रशंसकों को सन्न किया। यह आखिर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी कैच साबित हुआ। वाटसन ने पहले ही विश्व टी-20 के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। धोनी ने फाकनर पर चौका लगाकर भारत को 15वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया। भारत को आखिरी 5 ओवर में 59 रन चाहिए थे। भारत को आखिरी 3 ओवर में 39 रन की दरकार थी, लेकिन कोहली ने फाकनर पर पहले 2 चौके और फिर छक्का जड़कर हिसाब बराबर कर दिया।
मैच के दौरान शॉट जड़ते युवराज सिंह। -प्रेट्र
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया: 20 ओवर/6 विकेट/160 रन
उस्मान ख्वाजा कै धोनी बो नेहरा………..26
आरोन फिंच का धवन बो पांड्या …………43
डेविड वार्नर स्टं. धोनी बो अश्विन ……… 06
स्टीवन स्मिथ का धोनी बो युवराज ……..02
ग्लेन मैक्सवेल बो बुमराह …………………31
शेन वाटसन नाबाद …………………………18
जेम्स फॉकनर का कोहली बो पांड्या ….10
पीटर नेविल नाबाद …………………………10
अतिरिक्त: ……………………………………..14
विकेट :1-54, 2-72, 3-74, 4-100, 5-130, 6-145
गेंदबाजी: नेहरा 4-0-20-1 बुमराह 4-0-32-1 अश्विन 2-0-31-1 जडेजा 3-0-20-0 युवराज 3-0-19-1 पांड्या 4-0-36-2
भारत : 19.1 ओवर/4 विकेट/161 रन
रोहित शर्मा बो वाटसन ……………………..12
धवन कै ख्वाजा बो कोल्टर नाइल……….13
कोहली नाबाद …………………………………82
रैना कै नेविल बो वाटसन ………………….10
युवराज कै वाटसन बो फाकनर ………….21
महेन्द्र सिंह धोनी नाबाद ……………………18
अतिरिक्त: ……………………………………..05
विकेट : 1-23, 2-37, 3-49, 4-94 गेंदबाजी: हेजलवुड 4-0-38-0 कोल्टर नाइल 4-0-33-1 वाटसन 4-0-23-2 फाकनर 3.1 -0-35-1 मैक्सवेल 2-0-18-0 जंपा 2-0-11-0