बाबा साहेब की वजह से मैं पीएम बना
बीजापुर, 14 अप्रैल (एजेंसियां)
नयी दिल्ली के संसद भवन में शनिवार को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। -दैनिक ट्रिब्यून
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर आयुष्मान भारत योजना लांच की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी योजनाओं से देश को प्रगति मिली। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में पीछे छूट गए और पीछे छोड़ दिए गए समुदायों में आज जो चेतना जागी है, वो चेतना बाबा साहब की ही देन है। एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का छत्तीसगढ़ का यह चौथा दौरा है। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वह मई 2015 में दंतेवाड़ा, फरवरी 2016 में नया रायपुर और राजनंदगांव तथा नवंबर 2016 में नया रायपुर आए थे।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार का मकसद वर्ष 2022 तक 1.5 लाख स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्र खोलना है जहां रक्त चाप, मधुमेह, कैंसर और वृद्धावस्था जनित रोगों समेत कई बीमारियों का इलाज किया जाएगा। पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण को शुरू किया गया है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में बड़े बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा।
क्या है आयुष्मान भारत योजना
देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख का मेडिकल बीमा उपलब्ध कराने वाली महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। योजना के तहत अगले दो साल में 10,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये होंगे फायदे
बीमा पॉलिसी के पहले दिन से लोगों को इसका कवर किया जाएगा। लाभार्थी को हर बार अस्पताल में दाखिल होने पर परिवहन भत्ते का भुगतान किया जाएगा। पैनल में शामिल देशभर के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलेस लाभ की अनुमति होगी।