जो न कटे आरी से, वो कटे बिहारी से
पटना, 8 नवंबर (एजेंसियां)
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का रंग सोशल मीडिया पर भी खूब चढ़ा। कुछ लोग इसे लोकतंत्र की जीत तो कुछ ‘जंगल राज की वापसी’ बता रहे हैं। आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कुमुद सिंह की टिप्पणी है, ‘एक बिहार नागपुरियों पर भारी।’
सॉफ्टवेयर इंजीनियर नबील अशरफ ने फेसबुक पर लिखा ‘भाजपा कह रही है कि चूंकि गाय को मत देने का अधिकार नहीं है इसलिए हम लोगों की हार हुई।’ अमेरिका में रहने वाले एक शोधकर्ता अजीत चौहान ने कहा ‘जो न कटे आरी से, वो कटे बिहारी से।’
फेसबुक पर साझा किये गये एक दिलचस्प पोस्टर में लालू-नीतीश को एक ऐसे रॉकेट को सुलगाते हुए दिखाया गया है जिसमें मोदी-शाह दोनों की तस्वीरों को चिपकाया गया है और लालू-नीतीश उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं मोदी-शाह कह रहे हैं ‘मैं जानता हूं यह पाकिस्तान निर्मित रॉकेट है।’ मुंबई के अली फजल ने लिखा ‘बिहार में जीत इस बात की याद दिलाती है कि इसे अपना देश कहने की संभावना अब भी जीवित है। ऐसा मेरे लिए नहीं बल्कि उनके लिए जो देश भर में नफरत के शिकार हो रहे हैं।’