काजोल परफेक्ट वूमेन : अजय
जे. संजीव
बॉलीवुड में अभिनय की दुनिया में एक्टिव कपल्स की संख्या भले ही बहुत ज्यादा न हों, लेकिन जो भी कपल इस फील्ड में सक्रिय हैं, उनके न केवल प्रोफेशनल, बल्कि फैमिली लाइफ में भी बेहतर तालमेल देखने को मिलता है। इसकी वजह यह है कि बेस्ट हाफ होने के कारण दोनों एक-दूसरे का हर मोर्चे पर, चाहे वह करिअर हो या प्रोफेशनल फ्रंट, फुल सपोर्ट करते हैं। एक-दूसरे की कमियों को उजागर करना इनकी फितरत नहीं है, बल्कि ये अपना ध्यान केवल एक-दूसरे की अच्छाइयों पर ही फोकस करते हैं और रील एंड रियल लाइफ, दोनों को खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं। अजय देवगन और काजोल की जोड़ी भी बॉलीवुड की एक ऐसी ही जोड़ी है, जो एक्टिंग के लिए तो मशहूर है ही, खुशहाल फैमिली लाइफ के कारण भी इस जोड़ी को इंडस्ट्री में इज्जत और सम्मान की नजर से देखा जाता है।
खास बात यह भी है कि अजय और काजोल की यह इज्जत और शोहरत तब है, जब स्वभाव के मामले में दोनों दो छोर पर खड़े हैं। जी हां, दोनों का स्वभाव बिल्कुल अलग है। अजय निहायत रिजर्व, शांत, शालीन और शर्मीले स्वभाव के हैं, तो उनके ठीक विपरीत काजोल बेहद हंसमुख और चुलबुली। इतना ही नहीं, स्वभाव की ही तरह दोनों के करियर का शुरुआती ग्राफ भी बिल्कुल अलग था, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने बॉलिवुड में अपनी खास जगह और पहचान बनाई।
अपने जमाने की प्रख्यात एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और एक संवेदनशील अभिनेत्री होने के बावजूद काजोल आज अजय देवगन की पत्नी के रूप में ही अपना परिचय देती हैं। लेकिन अजय से इनकी पहली मुलाकात कब और कैसे हुई? के बारे में पूछने पर काजोल बताती हैं, ‘मेरी और अजय की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। अपने स्वभाव के अनुरूप वे सेट के एक कोने में चुपचाप बैठे हुए थे। एकांतप्रिय एवं अल्पभाषी होना उनकी पर्सनैलिटी की अहम खासियत और अटूट हिस्सा है, जो आज भी उसी तरह बरकरार है। मैं उन्हें देखकर हैरान थी कि वह किस तरह के इंसान हैं, क्योंकि यह जानकारी होने के बावजूद कि मैं इस फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस हूं, उन्होंने मुझमें दिलचस्पी लेने की बात तो दूर, मेरी ओर ढंग से देखना भी गवारा नहीं समझा। सच कहूं, तो अजय का ऐसा रूखा व्यवहार मुझे उस वक्त काफी बुरा लगा था, लेकिन यूनिट के लोगों ने जब मुझे उनके स्वभाव के बारे में बताया, तो मैं थोड़ा रिलैक्स्ड हो पाई। हालांकि बाद में सेट पर उनका व्यवहार काफी दोस्ताना था, लेकिन शूटिंग खत्म होते ही उनका फिर वहीं असली रूप। दरअसल, अजय के दोस्तों की संख्या बेहद सीमित है। यहां तक कि वे इतने इंट्रोवर्ट हैं कि पत्नी होने के बावजूद वे मेरे दोस्तों के साथ भी घुल-मिल नहीं पाते हैं।’
काजोल आज भी अजय से अपनी पहली मुलाकात को यादों में बसाए हुए हैं। वह कहती हैं, ‘हालांकि अजय बहुत कम बोलते हैं, लेकिन वे अच्छे श्रोता हैं। वे जब भी किसी को सुनते हैं, तो पूरे मन और पूरी गंभीरता से सुनते हैं। अलग से उनकी पर्सनैलिटी भले ही बेहद अक्खड़ और रफ दिखता है, लेकिन असलियत में उनका मन बिल्कुल बच्चों जैसा है। वे बहुत स्वीट हैं। जब मैंने उन्हें करीब से जाना, तो उनके ‘करीब’ होने का प्रयास किया, क्योंकि मेरे लिए वे एक अलग ही तरह की पर्सनैलिटी थे। यही वजह रही कि ‘हलचल’ के बाद हम अच्छे दोस्त बन गए और उसके बाद हमें पता तक नहीं चला कि हम कब एक-दूसरे के इतने ‘करीब’ आ गए कि ‘एक’ होना पड़ गया। आज जहां वे एक बेहद अंडरस्टैंडिंग पति हैं, वहीं वह एक अच्छे और जिम्मेदार पिता भी हैं।’ खास बात यह है कि साल 1999 में काजोल ने जब अजय के साथ शादी की थी, उस समय वह अपने करियर की बुलंदी पर थीं। लेकिन अजय की पत्नी बनने के बाद उन्होंने अपने परिवार को तरजीह देते हुए न केवल अपने काम को विराम दे दिया, बल्कि पूरी तरह से खुद को फैमिली के हवाले भी कर दिया। हालांकि बाद में बच्चों के थोड़े बड़े हो जाने के बाद उन्होंने एक्टिंग में वापसी जरूर की, लेकिन इस ‘कमबैक’ का क्रेडिट भी अपने पति को ही देती हैं। हालांकि वह यह भी जोड़ती हैं, ‘हम दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े सहयोगी और आलोचक हैं। हमारे स्वभाव अलग जरूर हैं, पर जब बात साथ निभाने की आती है, तो दोनों ही अपना हंड्रेड परसेंट देते हैं।’ शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों के बारे में काजोल कहती हैं, ‘मैं शादी के बाद बिल्कुल नहीं बदली हूं और पहले की तरह ही स्वतंत्र हूं। हालांकि शादी मेरे लिए कई नई जिम्मेदारियां लेकर आई है, क्योंकि अब मैं दीदी से भाभी और मां बन गई हूं।’
अजय और काजोल की जो बात एक-दूसरे का बेस्ट हाफ बनाती है, वह है एक-दूसरे के लिए रेस्पेक्ट और डेडिकेशन। इस संबंध में काजोल की प्रशंसा करने में अजय कतई कोताही नहीं बरतते हैं, ‘काजोल हर एंगल से एक परफेक्ट वुमन हैं। मैं जो कर सकता हूं, करता हूं, लेकिन काजोल हर चीज अपने मुताबिक बना लेती हैं। वह कभी मुझसे किसी चीज की डिमांड नहीं करतीं, लेकिन कभी मैं उनके लिए थोड़ा-बहुत भी करता हूं, तो वह मेरे लिए पूरी दुनिया सजा लेती हैं। काजोल फैमिली पार्टी के लिए अपनी सारी मीटिंग और इंटरव्यू तक कैंसल कर देती हैं। हम-दोनों एक-दूसरे के बेस्ट हाफ हैं, क्योंकि हममें एक-दूसरे के लिए प्यार और रेस्पेक्ट है। अच्छे रिलेशनशिप के लिए आपको मेहनत करने की जरूरत है, जो कि हम दोनों ही अपने छोटे से तरीके से हर रोज करते हैं। बेस्ट हाफ बनने के लिए दोनों का एक-दूसरे के लिए केयरिंग होना बहुत जरूरी है।’ द्य