‘कश्मीर वादी ज़ेहन में हैं, खून बहाया है मैंने’
नयी दिल्ली, 9 जुलाई (वार्ता)। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने आज कश्मीर के युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनका पूरा ध्यान जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करने पर है क्योंकि उन्होंने खुद भी वहां गोली खाई थी और अपना खून बहाया था। जम्मू कश्मीर के लोगों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सेना द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सदभावना के तहत ‘वतन की सैर’ पर निकले कश्मीर घाटी के बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करते हुए सेना प्रमुख ने यहां कहा,’हालात अब सुधर रहे हैं। हमें अमन के लिए काम करना है1 वादी मेरे जेहन में है। मैंन वहां खून बहाया है। मैंने गोली खाई थी। जनरल बिक्रम सिंह जब पहले कश्मीर में तैनात थे तो आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उन्हें गोली लगी थी और वह उसी घटना का जिक्र कश्मीर के स्कूली बच्चों से कर रहे थे। इस मौके पर मौजूद सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह ने जम्मू कश्मीर से सैनिकों की संख्या में कटौती करने की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा कि शांति बरकरार रखने के लिए दबाव बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घाटी में इस बार रिकार्ड संख्या में पर्यटक आए हैं और शांति का माहौल है और यह सभी सुरक्षा एजेंसियों के मिलेजुले प्रयास का नतीजा है। उन्होंने इन खबरों को सरासर गलत बताया कि कश्मीर से राष्ट्रीय रायफल्स की कुछ बटालियनों को पूर्वोत्तर राज्यों में भेजा गया है। कश्मीर से आए स्कूली बच्चों ने सेना प्रमुख को वादी में आने का न्यौता दिया जिसे जनरल सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा,’मैं आपके स्कूल में आपसे मिलने आऊंगां।’ उन्होंने बच्चों से पूछा कि आपमें से कितने बच्चे सेना में आना चाहते हैं तो लगभग सभी बच्चों ने हाथ खड़े कर अपनी तमन्ना जाहिर की।