Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ में खरीदे आईपीएल मीडिया अधिकार

स्टार इंडिया ने आज क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार कायम करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के मीडिया अधिकार 16,347 करोड़ रुपये में खरीद लिये। यह करार 2018 से 2022 के लिये हुआ है जिससे प्रशासनिक संकट से जूझ रहे बीसीसीआई पर धन की बौछार हो जायेगी।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 4 सितंबर (एजेंसियां)
स्टार इंडिया ने आज क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार कायम करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के मीडिया अधिकार 16,347 करोड़ रुपये में खरीद लिये। यह करार 2018 से 2022 के लिये हुआ है जिससे प्रशासनिक संकट से जूझ रहे बीसीसीआई पर धन की बौछार हो जायेगी। इससे पहले सोनी टीवी ने 2008 में 10 साल के लिये 8200 करोड़ में प्रसारण अधिकार खरीदे थे। स्टार के सीईओ उदय शंकर ने कहा, ‘भारत, क्रिकेट और आईपीएल 2008 के बाद से काफी बदल गए हैं और यह बोली उसकी बानगी है।’  मीडिया अधिकारों में भारत, मध्य पूर्व, अफ्रीका , यूरोप और अमेरिका के लिये प्रसारण (टीवी) और डिजिटल (मोबाइल और इंटरनेट)  अधिकार शामिल हैं। नियमों के अनुसार कंपनियां एक समूह बना सकती है और यदि उनकी कुल ग्लोबल बोली हर व्यक्तिगत बोली से अधिक होती है तो उन्हें अधिकार दिये जायेंगे। स्टार समूह को छोड़कर बाकी बोलियों का योग 15819.51 करोड़ रुपये था जो स्टार इंडिया की कुल बोली से 500 करोड़ रुपये कम था। समझा जाता है कि स्टार इंडिया का डिजिटल अंग हाटस्टार भारत में आईपीएल मैचों को लाइव दिखायेगा। शंकर ने कहा कि यदि उनकी बोली की रकम थोड़ी भी कम होती तो उन्हें अधिकार नहीं मिलते। शंकर ने कहा कि खेल की लोकप्रियता इतनी है कि क्रिकेट देखना भारतीयों का पसंदीदा मनोरंजन है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के मैदान के बाहर के मसलों के बावजूद भारत में क्रिकेट मैच देखना अद्भुत अनुभव है।’ बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, ‘हमारा मुख्य लक्ष्य प्रक्रिया में पारदर्शिता रखना था जिसमें शक की कोई गुंजाइश न हो।’ बोली लगाने के लिये न्यौता पाने वाली 14 कंपनियों में से बाम टेक को अयोग्य करार दिया गया। सोनी और स्टार के बीच अंत तक मुकाबला था। इनके अलावा टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, जियो, एयरटेल और फेसबुक भी दौड़ में थे।
हर आईपीएल मैच से होगी 54 करोड़ की कमाई
बीसीसीआई को अब हर आईपीएल मैच से 55 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि अंतर्राष्ट्रीय मैच के प्रसारण से 43 करोड़ रुपये मिलते हैं। यह डील आईपीएल के पिछले साल के प्रसारण अधिकारों के मुकाबले 258 फीसदी अधिक है। इस आंकड़े ने इसे अब तक इतिहास में सबसे बड़ी टीवी और डिजीटल प्रसारण अधिकारों की डील बना दिया है। इंग्लिश क्रिकेट के लिये 28.7 करोड़ डॉलर, आस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिये 10 करोड़ डॉलर, भारतीय क्रिकेट के लिये 12.5 करोड़ डॉलर और बिग बैश लीग के लिये दो करोड़ डॉलर के करार हुये थे जबकि आईपीएल के लिये 50.8 करोड़ डॉलर का करार हुआ है। आईपीएल प्रसारण अधिकारों के लिये जो बोली लगी उसमें सोनी ने हालांकि भारतीय बाज़ार के लिये 11050 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी जो स्टार की बोली से 78 करोड़ डॉलर अधिक थी। लेकिन स्टार ने सभी वर्गों और बाज़ार को लेकर अपनी ओवरऑल बोली की वजह से यह करार जीत लिया। आईपीएल के डिजीटल राइट के लिये फेसबुक ने 3900 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी जो सबसे अधिक थी। दूसरे नंबर पर एयरटेल था जिसने 3280 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी।
स्टार की टीवी और डिजीटल अधिकारों की संयुक्त बोली तथा व्यक्तिगत वर्गों में सर्वाधिक बोलियों में कुल राशि में ही 537 करोड़ रूपये का फर्क था। बीसीसीआई को आईपीएल के प्रसारण अधिकार बेचने से अगले पांच वर्षों में हर आईपीएल मैच से 84 लाख 70 हजार डॉलर (लगभग 54 करोड़ 25 लाख रूपये)की कमाई होगी।

Advertisement
Advertisement
×