सुर्खियों में राहुल की ‘63 हजारी जैकेट’
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसियां)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘सूटबूट की सरकार’ का तंज कसने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक जैकेट अब सुर्खियों में है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिलॉन्ग के एक कार्यक्रम में 70 हजार रुपये की जैकेट पहनी थी। ध्यान हो कि मेघालय सहित पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। राहुल गांधी भी वहां के दौरे पर हैं। इन दिनों वहां प्रचार जोरों पर है। इसी दौरान मेघालय भाजपा ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्वीट की है। इसमें ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी है। इस पर लगे टैग में कीमत भी दिख रही है जो लगभग 70 हजार है। भाजपा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘क्यों राहुल गांधी जी, सूट बूट की सरकार (तंज़) खुले भ्रष्टाचार से मेघालय के सरकारी ख़ज़ाना साफ़ कर रहे हैं? हमारी तकलीफ़ों पर गीत गाने के बजाय आप मेघालय की अपनी निकम्मी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते तो अच्छा रहता।’ इस पोस्ट पर खूब कमेंट आये। किसी ने लिखा, ‘राहुल गांधी के अच्छे दिन आए। फटे कुर्ते से सीधा 70 हज़ार की जैकेट तक।’ ध्यान हो कि एक जनसभा में राहुल ने अपना फटा कुर्ता भी दिखाया था। भाजपा के ट्वीट पर एक और कमेंट आया, ‘फ़टे कुर्ते से हजारों की जैकेट तक।’ कई ऐसे कमेंट भी आये, जिसमें राहुल का पक्ष लिया गया और भाजपा पर तंज कसा गया। ट्विटर यूजर एक युवती ने लिखा, ‘आज की ताजा खबर : राहुल का 70 हजारी जैकेट और रोते-बिलखते भक्तगण।’
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के एक अन्य रूप की बहुत तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल एक तसवीर में राहुल फ्लाइट में सहयात्री का बैग उठाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तसवीर दिल्ली से गुवाहाटी जाने के दौरान की है।
यह नेशनल हेराल्ड के पैसे का कमाल : स्वामी
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सब जानते हैं कि यह जैकेट कहां से आयी। यह सब नेशनल हेराल्ड के पैसे का कमाल है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के विदेशी बैंकों में अरबों रुपये पड़े हुए हैं। जल्दी ही इसका भी खुलासा हो जाएगा।
जैकेट पर नजर भाजपा की हताशा : कांग्रेस
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने जैकेट मामले को भाजपा की हताशा करार दिया है। रेणुका ने कहा, ‘भाजपा जिस जैकेट को 70 हजार की बता रही है ऑनलाइन 700 रुपए में मिल सकती है। पीएम मोदी चाहें तो उन्हें ऐसी जैकेट तोहफे में भेज सकती हूं।’
भागवत के साथ क्यों नहीं दिखती महिलाएं : राहुल
शिलांग : आरएसएस पर राहुल गांधी ने फिर हमला बोला है। एक चुनावी कार्यक्रम में राहुल ने कहा, संघ की विचारधारा महिलाओं को ताकत देने की नहीं है। क्या आपने कभी आरएसएस में किसी महिला को महत्वपूर्ण पद पर देखा है? अगर आप महात्मा गांधी की तसवीर देखें तो उनके आसपास महिलाएं दिखती हैं, लेकिन मोहन भागवत या तो अकेले होते हैं या पुरुषों से घिरे होते हैं।’