Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सातवें आसमान पर टीम इंडिया

रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के विस्फोटक शतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की विशाल भागीदारी और के बाद यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के निर्णायक मौकों पर सटीक प्रहारों से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कानपुर में बल्लेबाजी करते रोहित शर्मा, शतक बनाने के बाद खुशी जाहिर करते। -प्रेट्र

Advertisement

कानपुर 29 अक्तूबर (एजेंसियां)
रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के विस्फोटक शतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की विशाल भागीदारी और के बाद यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के निर्णायक मौकों पर सटीक प्रहारों से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य रखा, मेहमान टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन ही बना सकी।
इस प्रकार टीम इंडिया ने लगातार 7वीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने विशाल स्कोर बनाया, लेकिन न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का जबरदस्त ढंग से पीछा करते हुए भारत के माथे पर पसीना ला दिया। आखिर बुमराह ने निर्णायक गेंदबाजी की और भारत को जीत दिला दी। बुमराह ने 47 रन पर 3 विकेट लिए और एक रन आउट किया।
गंगा तट से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित हरियाला ग्रीनपार्क मैदान पर रोहित और विराट की तूफानी बल्लेबाजी का गवाह बना। ठसाठस भरे स्टेडियम में मौजूद करीब 35 हजार दर्शक उनके हर चौके छक्के पर खड़े होकर अभिवादन करते रहे। चौके छक्कों की बौछार से जहां मेहमान टीम परेशान थी, वहीं दर्शक अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिये कोई कोरकसर छोड़ना नहीं चाहते थे।

विराट कोहली

रोहित ने दी टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत

रोहित ने 138 गेंदों पर 147 रन की पारी में 18 चौके और 2 छक्के लगाये, जबकि कप्तान विराट ने 106 गेंदों पर 113 रन में 9 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित का 171 वनडे में यह 15वां शतक था। कप्तान विराट ने अपना 32वां शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान सबसे तेज 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। भारत की सलामी जोड़ी रोहित और शिखर धवन ने मेहमान टीम की चुनौती को स्वीकार करते हुये खास रणनीति के साथ पारी की आक्रामक शुरुआत की मगर इस बीच शिखर (14) पारी के सातवें ओवर में तेज गेंदबाज टिम साउदी की बाहर जाती गेंद को उड़ाने के प्रयास में मिड विकेट पर खड़े केन विलियम्स को कैच थमा बैठे। इस समय भारत के स्कोरबोर्ड पर महज 29 रन आये थे।
बाद में क्रीज पर आये विराट ने एक छोर पर आक्रामक रुख अख्तियार किये रोहित का भरपूर साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने मेहमान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये दर्शक दीर्घा को गरमा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में टीम का स्कोर 100 पर पहुंचाया। कीवी कप्तान ने खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को तोड़ने के लिये गेंदबाजी में तेजी से बदलाव किये मगर भारतीय जाबांजों के आग बरसाते बल्लों ने केन के अरमानों का राख कर दिया।

कानपुर में रोस टेलर का विकेट लेने के बाद खुशी जाहिर करते जसप्रीत बुमराह। -एएफपी

सबसे तेज 9 हजारी बने विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजारी बन गये हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का रिकार्ड तोड़ दिया है। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को अपने 32वां शतक जड़ा। 83वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।
विराट अपने 202वें वनडे और 194 पारियों में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि पर पहुंचे हैं, जबकि डीविलियर्स ने 9000 रन पूरे करने के लिए 214 मैच और 205 पारियां ली थीं। विराट के अब 202 मैचों में 9030 रन हो गये हैं। भारतीयों में यह रिकार्ड पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम था।

कुलदीप को नहीं मिला घरेलू मैदान पर मौका :

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को रविवार को अपने घरेलू मैदान ग्रीन पार्क पर तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला। इस कारण उनके कोच, परिजन और स्थानीय दर्शक काफी निराश हो गये। कुलदीप को पुणे में खेले गये पिछले मैच में भी टीम में नहीं लिया गया था, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर मौका मिलेगा।

 स्कोर बोर्ड
भारत : 50 ओवर/6 विकेट/337 रन

रोहित शर्मा कै साउथी बो सेंटनर…………..147
धवन कै विलियमसन बो साउथी…………….14
विराट कै विलियमसन बो साउथी………….113
हार्दिक पांड्या कै साउथी बो सेंटनर…………08
महेंद्र सिंह धोनी कै मुनरो बो मिल्ने…………25
केदार जाधव कै गुप्टिल बो मिल्ने…………..18
दिनेश कार्तिक नाबाद…………………………..04
अतिरिक्त: ………………………………………..08
विकेट : 1-29, 2-259, 3-273, 4-302, 5-331, 6-337
गेंदबाजी: साउथी 10-0-66-2 बोल्ट 10-0-81-0 मिल्ने 10-0-64-2 डि ग्रैंडहोम 8-0-57-0  सेंटनर 10-0-58-2 मुनरो 2-0-10-0

न्यूजीलैंड : 50 ओवर/7 विकेट/331 रन

मार्टिन गुप्टिल कै कार्तिक बो बुमराह……..10
कोलिन मुनरो बो चहल…………………………75
केन विलियमसन का धोनी बो चहल……….64
रोस टेलर का जाधव बो बुमराह…………….39
टाम लैथम रन आउट…………………………..65
हेनरी निकोल्स बो भुवनेश्वर…………………37
कोलिन डि ग्रैंडहोम नाबाद…………………….08
मिशेल सेंटनर का धवन बो बुमराह………..09
टिम साउथी नाबाद………………………………04
अतिरिक्त: ………………………………………..20
विकेट : 1-44, 2-153, 3-168, 4-247, 5-306, 6-312, 7-326
गेंदबाजी: भुवनेश्वर 10-0-92-1 बुमराह 10-0-47-3 पांड्या 5-0-47-0 अक्षर 7-0-40-0 जाधव 8-0-54-0 चहल 10-0-47-2

Advertisement
×