संरक्षणवाद पर नरमी के संकेत
बीजिंग में सोमवार को बैठक से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज। – प्रेट्र
बीजिंग, 23 अप्रैल (एजेंसी)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान शी ने कहा कि चीन अपनी कूटनीतिक प्राथमिकता के तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विकास को मजबूत करने का सम्मान करता है। सुषमा ने कहा कि जिस तरह हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे हैं, ऐसे में यह और भी जरूरी है कि सभी चीनी स्टूडेंट हिंदी सीखें और भारतीय स्टूडेंट मैंडरिन। इससे पहले चीन ने पीएम मोदी और शी की शुक्रवार को होने वाली मुलाकात पर रुख साफ किया। चीन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी वैश्वीकरण और बढ़ते संरक्षणवाद को लेकर जोखिम पर चर्चा करेंगे, दुनिया को काफी ‘सकारात्मक चीजें सुनने’ को मिलेंगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि दोनों नेता महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों के साथ दुनिया में हो रहे ताजा घटनाक्रम पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब दुनिया में वैश्वीकरण की प्रक्रिया में मनमानी बढ़ने के साथ संरक्षणवाद जोर पकड़ रहा है। उनका इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की ओर था। इसके तहत कई संरक्षणवादी उपाय किये गये, जिसे लेकर चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है।