विष्णु प्रसाद ने जीतीं पोलो कप के पहले राउंड की दोनों रेस
रोहित अवस्थी/ ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चेन्नई में युवा रेसर विष्णु प्रसाद (लाल कार) पोलो कप के पहले राउंड में जीत हासिल करते हुए।
चंडीगढ़, 21 जून। चेन्नई के युवा रेसर विष्णु प्रसाद ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए कारी मोटर स्पीड वे, कोयम्बटूर में एक्शन से भरपूर सीजन की शुरूआत की और दोनों रेस जीत ली है। पोलो कप ड्राइवर मिहिर धारकाड़ ने 19 नम्बर कार में दोनों रेसों में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
लगभग 1,600 रजिस्ट्रेशनों और चयन के लिए 2 कठिन चक्रों के बाद, 20 युवा ड्राइवरों ने बहुप्रतीक्षित जेके टायर फॉक्सवैगन पोलो आर कप 2011 के दूसरे सीजन की पहली रेस में भाग लिया।
पोल पोजीशन से विष्णु ने शीघ्र शुरूआत की और पूरी रेस में अपना अग्रणी स्थिति बनाए रखी। तीसरी पोजीशन से शुरू करने वाले मिहिर धारकाड़ ने शानदार शुरूआत की और लैप-1 के पहले टर्न में दूसरी पोजीशन हासिल कर ली। ग्रिड पर पांचवें स्थान से शुरूआत करने वाले सैफ ने तीसरी पोजीशन हासिल की, लेकिन पूरी रेस में राहुल नूरानी ने उन्हें कांटे की टक्कर दी जिनको बमुश्किल पीछे छोड़ते हुए वे तीसरे स्थान पर आ सके। 19 नम्बर कार ड्राइव करने वाले मिहिर और 18 नम्बर कार ड्राइव करने वाले सैफ ने आज साबित कर दिया कि बाकी रेसों में कड़ा संघर्ष होगा। रेस-2 में रिवर्स ग्रिड में पोल पोजीशन से अलीशा अब्दुल्ला ने शुरूआत करके, विष्णु और मिहिर के अपने निकट पहुंचने तक लगभग 10 लैप में लीड बनाए रखने के लिए भरपूर दमखम दिखाया। कुछ लैप के अंतराल में आठवीं से दूसरी स्थिति में आने के लिए विष्णु की जबरदस्त प्रतिभा ने उनका साथ दिया, जिसमें फस्र्ट कार्नर में मुंजाल सावला और मिहिर धारकाड़ से शानदार डबल पास भी शामिल था। अलीशा ने अच्छी तरह बचाव किया लेकिन विष्णु और मिहिर द्वारा खुद को पछाड़े जाने से रोक नहीं सकीं। तीसरे स्थान पर फिनिश करने के लिए अलीशा ने मुंजाल को पीछे छोड़ा और पोलो आर कप रेस में पहली बार किसी महिला द्वारा पोडियम पर पहुंचने की उपलब्धि हासिल करने का इतिहास रच दिया। शेष रेसों के आयोजन चेन्नई के इरूंगट्टुकोट्टई रेस ट्रैक और नोएडा में तैयार किए जा रहे एफ वन ट्रैक, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर किए जायेंगे।