राजनीति में उतरने की कोई इच्छा नहीं : बाबा रामदेव
पवन जिंदल
भारत स्वाभिमान व जन जागरण यात्रा दौरान बठिंडा में लगाये योग शिविर के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगाचार्य स्वामी रामदेव। (निस)
बठिंडा, 3 नवंबर। स्वामी रामदेव ने कहाकि वह न तो किसी पार्टी के पक्ष में हैं न किसी के विपक्ष में,जो दल उनकी विचारधारा को लेकर चलता है या उनकी विचारधारा किसी पार्टी की विचारधारा से मेल खाती है तो वह उस पार्टी का समर्थन करते हैं। उन्होंंने कहा कि उन्हें न तो कभी किसी पार्टी के पद की लालसा रही है और न वह राजनीति में उतरने की कोई इच्छा रखते हैं। वह तीन मुद्दों को लेकर चल रहे हैं जिनमें देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करना, विदेशों में पड़ा भारतियों का काला धन वापस लाना व देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करना है। बाबा रामदेव अपनी भारत स्वाभिमान यात्रा के सम्बंध में यहां लगाये योग शिविर के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बाबा रामदेव ने कहाकि आज भारत पाक व चीन जैसे दुश्मनों से घिरा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविर लगा कर उन्हें प्रशिक्षित कर भारत भेज रहा है। हम हिंद-चीनी भाई-भाई का नारा लगाते रहे और चीन हमारी धरती पर कब्जा करके बैठ गया। अब हमें जल व थल में चीन से फिर खतरा पैदा हो गया है। इसलिये चीन भारत के लिये बड़ा खतरा है। क्योंकि वह भारत पर कभी भी हमला कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं। यूरो डालर व पौंड की कीमतें कभी भी गिर सकती है। ब्रिटेन व अमेरिका सहित कई देश हजारों करोड़ रूपये के कर्जदार हैं। ब्रिटेन पर साढ़े चौदह लाख करोड़ रूपये का कर्जा है। आईएमएफ व विश्व बैंक कह नीतियों ने दुनिया को नर्क बना दिया। हमारे देश में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद बार-बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।
कांग्रेस पार्टी का विरोधकरने बारे योग गुरु ने कहाकि वह कांग्रेस के विरूद्ध नहीं बल्कि उनकी देश विरोधी नीतियों के विरूद्ध हैं। कांग्रेसी नेता जानबूझ कर उनमें सुधार नहीं करना चाहते। भाजपा व आरएसएस का समर्थन करने बारे उन्होंने कहाकि जो उनकी नीतियों को लेकर चलता है वह उनके साथ हैं चाहे वह कोई भी पार्टी हो। देश में 2012 में होने वाले चुनावों बारे भी उन्होंने कहाकि जो पार्टी उनकी नीतियों से सहमत है वह उसका ही समर्थन करेंगे। प्रत्याशी ईमानदार व नेक हो। इसके साथ यह भी जरूरी है कि उसका नेता कैसा है क्योंकि नेता ही नीतियां बनाता है। 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों बारे कहाकि वह समय अभी दूर है। उस बारे उस समय सोचा जायेगा। उन्होंने कहाकि केन्द्र सरकार की आॢथक व किसान सम्बंधी नीतियां गलत हैं। अगर किसानों को आत्महत्याएं करने से रोकना है तो केन्द्र सकरार को किसान आयोग बनाना होगा।
अन्ना हजारे व श्री श्री रविशंकर द्वारा भी भ्रष्टाचार के विरूद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है तो आप अलग क्यों? इस प्रश्र के उत्तर में रामदेव ने कहाकि हम तीनों एक हैं। हम सभी का उद्देश्य एक है व हम सभी अपने-अपने तरीके से अभियान चला रहे हैं। जब कोई बड़ा आंदोलन करना होगा तो एक साथ चलायेंगेे। उन्होंने कहाकि देश को अच्छे प्रधानमंत्री की जरूरत है। मनमोहन सिंह गलत नीतियां अपना रहे हैं इसलिये उन्हें अच्छा प्रधानमंत्री नहीं कहा जा सकता।
दिग्विजय सिंह बारे उन्होंने कहाकि वह उस व्यक्ति बारे कोई बात नहीं करना चाहते जिसकी विचारधारा राक्षस बुद्धि की हो। वह कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने पर तुले हैं।