मुलायम केस में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल करेगी सीबीआई
नयी दिल्ली, 20 जुलाई (एजेंसी)। सीबीआई द्वारा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल करने का फैसला किया है।
पार्टी द्वारा खाद्य सुरक्षा विधेयक पर लगातार रूख बदले जाने के बीच भाजपा ने भी आज अरोप लगाया है कि ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल करने का सीबीआई का फैसला ही सपा के रुख बदलने का कारण हो सकता है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि मुलायम ने खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध किया था । सपा प्रमुख को स्पष्ट करना चाहिए कि अब वह विधेयक का समर्थन क्यों कर रहे हैं।
भाजपा ने कहा कि सीबीआई का क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के फैसले की ही वजह से शायद सपा ने विधेयक के समर्थन की बात कही है। ताजा खबरों से हालांकि लगता है कि यादव संसद में विधेयक का विरोध कर सकते हैं। मुलायम सिंह यादव ने आज साफ कहा है कि वह खाद्य सुरक्षा विधेयक के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ हैं और इस मुद्दे पर कांग्रेस ने उन्हें मनाने की कोई कोशिश नहीं की है। इस बीच ऐसी भी खबर है कि सीबीआई के यादव मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगाने के विरोध में कुछ लोग अदालत में गुहार लगाने जा रहे हैं।