भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये काम करेगी भारत स्वाभिमान समिति : रामदेव
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल साधुपुल (सोलन) में बाबा रामदेव के योगपीठ का शिलान्यास करते हुए।
सोलन, 20 जून (निस)। योगगुरु बाबा रामदेव ने अपने चार दिवसीय सोलन के योग शिविर व शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात रविवार को लौटते समय नौणी व परवाणू रामलीला ग्राउंड में बड़ी तादाद में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने जोर दिया कि भारत स्वाभिमान समिति पूरे देश में लाखों की तादाद में अपने सदस्य तैयार करके आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दल के तौरपर सामने आयेगी और भारत में आजादी के बाद अंग्रेजों की विरासत में मिली व्यवस्था और अंग्रेजी से ही काम चल रहा है। हमारा राजनीतिक उद्ïदेश्य देश में चरमराई पुराने ढर्रे की व्यवस्था को दुरस्त करना है।
उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध को जड़ से मिटाने के लिये उनका दल काम करेगा। ताकि देश में व्याप्त पाप व अनाचार मिट सके। नशामुक्त समाज का निर्माण कर व्यक्ति अपनी ऊर्जा का उचित दोहन कर सके। विश्व के आभामंडली पर देश का स्वरूप बदल सके। हमारे देश का विदेशी स्विस बैंक में अरबों रुपयों की जमा पूंजी को वापिस लाकर देश की उन्नति में लगाना ही उनका लक्ष्य है।
बाबा रामदेव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ साधुपुल में योगपीठ प्रतिष्ठान हेतु जड़ी बूटियों को लेकर एमओयू हस्ताक्षिरत हो चुका है और प्रदेश की जड़ी बूटियों के अलावा गौमूत्र की खरीद कर ग्रामीणों को बेहतर आय का सोत्र भी मिलेगा।
इस मौके पर परवाणू में कसौली क्षेत्र से भाजपा विधायक डा. राजीव सहजल ने सैकड़ों लोगों के साथ सोलन से परवाणू पहुंचने पर बाबा रामदेव का स्वागत किया।