भजन लाल की अंत्येष्टि
संगीता सिंह
मंडी आदमपुर में शनिवार को भजनलाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब। छाया : निस
मंडी आदमपुर, 4 जून। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व आदमपुर के लाल चौधरी भजनलाल आज पंचतत्व में विलीन हो गये। कल सायं उनका देहावसान हो गया था। आज सायं पांच बजे बिश्नोई समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया। उनको बिजली बोर्ड के सामने बिश्नोई परिवार के निजी फार्म हाउस पर दफनाया गया।
हजारों लोगों की भीड़ के बीच भजनलाल के पुत्र चंद्रमोहन, कुलदीप बिश्ननोई, भतीजे दूड़ाराम, द्वारका प्रसाद, देवीलाल, दामाद अनूप बिश्नोई व पोत्रों ने बिश्नोई संतों के क्रियाक्रम अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शनों हेतु प्रदेश भर से लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा व कस्बा पूरी तरह लोगों की भीड़ व गाडिय़ों से भरा हुआ नज़र आया। लोगों की भीड़ के आगे 3 एकड़ में बना भजनलाल का समाधि स्थल छोटा नज़र आने लगा व चारों ओर लोग ही नज़र आने लगे। भारी भीड़ के कारण आदमपुर के सभी रास्ते जाम नजर आये। चौधरी भजनलाल के पार्थिव शरीर को दोपहर बाद हिसार स्थित उनके आवास से खुले वाहन में आदमपुर लाया गया। पार्थिव शरीर के साथ खुले वाहन में भजनलाल के बड़े पुत्र चन्द्रमोहन, छोटे पुत्र कुलदीप बिश्नोई, भतीजे व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दूड़ाराम, द्वारका प्रसाद, देवीलाल, दामाद अनूप बिश्नोई, पोत्र संदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई, चैतन्य बिश्नोई, पूर्व सांसद रामजीलाल, रणधीर पनिहार आदि मौजूद थे। उनकी अंतिम यात्रा हिसार से न्योली, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, सलेगढ़, काबरेल, सीसवाल होते हुए आदमपुर अनाज मंडी में पहुंची। यहान कुछ समय के लिए उनके शरीर को आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया व उसके बाद अंतिम संस्कार हेतु रवाना किया गया। उनकी यात्रा जिस रास्ते से गुजरी रास्ते में हजारों लोग उनके अंतिम दर्शनों हेतु लालायित नज़र आये व जैसे-जैसे काफिला बढ़ता गया लोग चौधरी भजनलाल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा चौधरी साहब का नाम रहेगा के नारों के साथ काफिले में शामिल होते गए व आदमपुर तक पहुंचते-पहुंचते काफिले ने विशाल रूप ले लिया। गांवों में महिलाओं व बुजुर्गों के टोले भी भजनलाल के अंतिम दर्शनों हेतु सड़कों पर भीषण गर्मी के बीच घण्टों इंतजार करते दिखाई दिए।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री व चौटाला पहुंचे श्रद्धांजलि देने
मण्डी आदमपुर, 4 जून (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के राजयपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पुर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव चौ. वीरेन्द्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, विधानसभाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला,राजस्व मंत्री सतपाल सांगवान, स्वास्थ्य मंत्री रावनरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक सम्पत सिंह सहित प्रदेश के अनेक मंत्री, सांसद, विधायक पुर्व विधायक पहुंचे व उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि आर्पित की।