Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुराने नोट रखे हों तो सावधान, 5 गुना टैक्स देकर जाना होगा जेल, कानपुर में मिले हैं 90 करोड़

कहीं आपके पास बंद हो चुके पुराने नोट तो नहीं हैं। अगर ऐसा है तो 5 गुना टैक्स देकर जेल जाना पड़ सकता है। बार-बार पुराने नोट पकड़े जाने से आयकर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली/लखनऊ : कहीं आपके पास बंद हो चुके पुराने नोट तो नहीं हैं। अगर ऐसा है तो 5 गुना टैक्स देकर जेल जाना पड़ सकता है। बार-बार पुराने नोट पकड़े जाने से आयकर विभाग ने नियम कड़े किये हैं। इस बीच, नोटबंदी के 14 माह बीतने के बाद भी कानपुर के दो नामी लोगों समेत सात को पुलिस ने करीब 90 करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़ा। ये नोट पूर्वांचल के एक्सचेंज करने वालों के माध्यम से खपाए जाने थे। कानपुर में इतनी ज्यादा मात्रा में पुराने नोट लोगों के घरों व गोदामों में रखे है और संबंधित विभागों को जानकारी तक नहीं। पुलिस की इतनी बढ़ी रकम बरामदगी के बाद आयकर विभाग में खलबली मच गई। आंखें फटी की फटी रह गईं। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल व छापेमारी जा रही है। जानकारों का कहना है कि पुरानी करेंसी रखने पर जेल जाने के साथ इन लोगों के बरामद रकम पर पांच गुना आयकर देना होगा। जमा न करने की स्थित पर इसकी रिकवरी उनकी चल-अचल संपत्ति से की जायेगी। अधिकारियों के मुताबिक 90 करोड़ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कारोबारी और मनी एक्सचेंजर एनआरआई कोटे के तहत नोट बदलने का खेल कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने नोट बदलवाने के नाम पर कई लोगों से एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट इकट्ठा किये थे। इन नोटों को हवाला के माध्यम से दुबई और अमेरिका भेजा जाना था। आरोपियों के साथ पकड़ा गया हैदराबाद निवासी कोटेश्वर हवाला के माध्यम से नकदी बाहर भेज रहा था। पुलिस ने इनके पास से बरामद रकम गिनने के लिए कई मशीनें मंगाई हैं। देर रात तक नोटों की गिनती जारी रही।

एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि कपड़ा कारोबारी व बिल्डर आनंद खत्री के यहां से पुराने नोट की बढ़ी खेप बरामद हुई है। इसके साथ ही मोहित व संतोष नाम के युवक भी पकड़े गए है। इनकी निशान देही पर पुराने नोट के बदले नए नोट बदलने का खेल करने वाले सात और लोगों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि अभी छापेमारी की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement
×