Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तबाही का मंजर देख लौटे हरभजन सिंह ने किया सेना को सलाम

जालंधर, 20 जून (भाषा)।  उत्तराखंड में आई प्रलयंकारी स्थिति पर भारतीय सेना की भूमिका के मद्देनजर सेना को असली नायक करार देते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज यहां कहा कि तबाही का जो मंजर उन्होंने देखा है, वह रूह कंपा देने वाला था। हरभजन ने कहा कि वह मुश्किल घड़ी में धैर्य पूवर्क काम […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जालंधर में अपने घर पहुंचने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते क्रिकेटर हरभजन सिंह। -प्रेट्र

जालंधर, 20 जून (भाषा)।  उत्तराखंड में आई प्रलयंकारी स्थिति पर भारतीय सेना की भूमिका के मद्देनजर सेना को असली नायक करार देते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज यहां कहा कि तबाही का जो मंजर उन्होंने देखा है, वह रूह कंपा देने वाला था।
हरभजन ने कहा कि वह मुश्किल घड़ी में धैर्य पूवर्क काम करने वाली सेना को सलाम करते हैं। हेमकुंड साहिब की यात्रा से वापस लौटे हरभजन सिंह ने आज बातचीत में कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं है। मैं तबाही के उस मंजर को शब्दों में बयां नही कर सकता। उस जबर्दस्त बारिश के बीच मची तबाही को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता क्योंकि ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह दृश्य हर किसी के लिए आखिरी हो।’
हेमकुंड साहिब और उसके आस पास मची तबाही से लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने के सेना के काम की प्रशंसा करते हुए भज्जी ने कहा, ‘सेना और अर्द्धसैनिक बल ही असली हीरो हैं। वह देश की रक्षा के अलावा मानवता के लिए काम करते हैं। जब जब देश में मुश्किल वक्त आता है सबसे पहले सेना ही कमान संभालती है। मैं सेना और मौके पर मौजूद आईटीबीपी के जवानों को सलाम करता हूं।’
यह पूछे जाने पर कि उनका कैसा अनुभव रहा, भज्जी ने कहा, ‘मैं पहली बार हेमकुंड साहिब की यात्रा पर गया था। अचानक मौसम खराब हो गया। इसके बाद जो स्थिति हुई उससे रास्ते में ही रुक जाना पड़ा। वह मंजर दिल को दहला देने वाला था। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता।’

Advertisement

Advertisement
×