‘टाइम्स’ मैगज़ीन में छाये सचिन
लंदन, 12 दिसंबर (भाषा)। भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वनडे में लगाया गया रिकार्ड दोहरा शतक ‘टाइम्स’ मैगजीन के वर्ष के शीर्ष 10 खेल क्षणों में जगह बनाने में सफल रहा। ‘द टाइम्स’ ने कहा, ‘खेल में कुछ मील के पत्थर ऐसे होते हैं, जिन्हें हासिल नहीं किया जा सकता। क्रिकेट में वनडे में दोहरा शतक भी ऐसा ही है, किसी ने भी वनडे मैच में 200 रन नहीं बनाए थे।’
इसके मुताबिक, ‘फरवरी में हालांकि भारत के सर्वकालिक रन स्कोरर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने तीन ‘छक्के’ जड़े और 200 रन बनाए।’
इसके अनुसार, ‘जब वह 199 रन पर पहुंचे तो ग्वालियर में घरेलू दर्शकों ने भारतीय तिरंगा लहराया क्योंकि वे जानते थे कि वे इतिहास बनते देखेंगे। ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर तेंदुलकर ने एक रन बनाकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को ऐसा क्षण प्रदान किया जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे।’