Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोरिया को हराकर भारत हाकी फाइनल में

इंचियोन, 30 सितंबर (भाषा) आकाशदीप सिंह के शानदार मैदानी गोल की मदद से भारत ने आज यहां मेजबान कोरिया को 1-0 से हराकर 12 साल में पहली बार एशियाई खेलों की पुरुष हाकी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं होने के बाद आकाशदीप ने 44वें मिनट में भारत […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दक्षिण कोरिया पर गोल करने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी। -प्रेट्र

इंचियोन, 30 सितंबर (भाषा)
आकाशदीप सिंह के शानदार मैदानी गोल की मदद से भारत ने आज यहां मेजबान कोरिया को 1-0 से हराकर 12 साल में पहली बार एशियाई खेलों की पुरुष हाकी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं होने के बाद आकाशदीप ने 44वें मिनट में भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई।  भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और नियंत्रण में दिखी जबकि कोरियाई टीम भारतीय डिफेंस को छकाने में नाकाम रही।भारतीय टीम ने लगातार कोरियाई टीम पर हमले बोले जबकि विरोधी टीम ऐसा करने में नाकाम रही। भारत को गोल करने का पहला मौका पांचवें मिनट में मिला लेकिन एसवी सुनील के पास को धर्मवीर सिंह अपने कब्जे में लेने में नाकाम रहे जबकि उन्हें सिर्फ विरोधी गोलकीपर म्युंगहो ली को छकाना था।
लाकड़ा, रघुनाथ डटे रहे
दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भारत को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन गोलकीपर ली ने वी रघुनाथ के हमलों को नाकाम कर दिया।रमनदीप सिंह और गुरविंदर सिंह चांडी ने एक बार फिर निराश किया लेकिन बीरेंद्र लाकडा़, रघुनाथ, मनप्रीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह की रक्षापंक्ति ने ठोस खेल दिखाया।दायें छोर से गुरबाज सिंह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया जबकि सुनील ने उनका अच्छा साथ निभाया।
भारत को लगातार प्रयासों के बाद 44वें मिनट में सफलता मिली जब आकाशदीप ने काफी मुश्किल कोण से गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी।

Advertisement

अंतिम क्वार्टर में किए कोरिया ने हमले
एक गोल से पिछड़ने के बाद कोरियाई टीम ने अंतिम क्वार्टर में हमले बढा़ दिए लेकिन भारतीय डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे। कोरिया को मैच खत्म होेने से दो मिनट पहले अपना पहला और एकमात्र पेनल्टी कार्नर भी मिला लेकिन भारतीय डिफेंस ने एक बार फिर विरोधी टीम को गोल करने से रोकदिया।
एशियाई खेलों में कोरिया के खिलाफ 14 मैचों में यह भारत की आठवीं जीत है जबकि दो मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पडा़ है। कुल मिलाकर 72 मैचों में कोरिया के खिलाफ यह भारत की 29वीं जीत है।

पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
भारतीय पुरुष हाकी टीम अब फाइनल में गुरुवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिडे़गी जिसने आज दूसरे सेमीफाइनल में 2010 ग्वांग्झू एशियाड की रजत पदकधारी मलेशिया पर शूटआफ में 6-5 से जीत दर्ज की। खिताब जीतने वाली टीम को 2016 रियो ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ इस खिताबी भिड़ंत से भारत को इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मौजूदा एशियाड में पूल चरण में मिली 1-2 की शिकस्त का बदला चुकता करने का मौका मिलेगा।

Advertisement
×