Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोई छुई मुई, कोई मस्त मस्त

प्रदीप सरदाना एक जमाना था जब हीरोइन की मांसल देह, सुडौल काया उसका सबसे बड़ा आकर्षण और खूबसूरती का पैमाना हुआ करती थी। उस दौर में गीतकार भी जब गीत लिखते थे तो हीरोइन के सुन्दर बदन की तारीफ करते हुए कहते थे— ‘चंदन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना, मुझे दोष […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रदीप सरदाना

Advertisement

एक जमाना था जब हीरोइन की मांसल देह, सुडौल काया उसका सबसे बड़ा आकर्षण और खूबसूरती का पैमाना हुआ करती थी। उस दौर में गीतकार भी जब गीत लिखते थे तो हीरोइन के सुन्दर बदन की तारीफ करते हुए कहते थे— ‘चंदन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना, मुझे दोष न देना जग वालों, हो जाए अगर दिल दीवाना।’
लेकिन सन् 1990 का दशक आते ही जब ज्यादातर हीरोइन अपनी कमसिन काया को और  भी पतला करने की कोशिश में जुट गई तो गीतकारों ने भी लिखना शुरू कर दिया—’खंबे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है।’ और अब साइज जीरो सुन्दरता और फिटनेस का पैमाना बनने लगा है।
मोटे तौर पर आज की टॉप 25 हीरोइन को लिया जाए तो उनमें से 15 हीरोइन कमसिन काया वाली हैं जिनमें से ज्यादातर ‘साइज जीरो’ के रूप में खुद को मेंटेन करने में लगी रहती हैं। ऐसी हीरोइन में करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या रॉय, कंगना रानावत, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, असिन, जेनेलिया के नाम हैं। साथ ही सोहा अली, दीया मिर्जा, अमृता राव, बिपाशा बसु और शिल्पा शेट्टी की गिनती भी कमसिन हीरोइन  में होती है। यहां यह भी बता दें कि शिल्पा और बिपाशा का नाम तो बॉलीवुड की सबसे फिट हीरोइन के रूप में आता है।
दूसरी ओर, सुडौल बदन वाली कर्वी हीरोइन की बात की जाए तो उनमें विद्या बालन, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, काजोल, सोनाक्षी सिन्हा, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन, अमीषा पटेल, ऐषा देओल और काजल अग्रवाल कुल 10 हीरोइन के नाम लिए जा सकते हैं।

फिटनेस का फंडा

अपने यहां फिटनेस का फंडा पुरानी हीरोइन में तो रेखा, हेमा मालिनी और नीतू सिंह  जैसी हीरोइन ने शुरू किया। तीनों ने योग का सहारा लेकर खुद को ऐसा मेंटेन किया कि उम्र इनके आगे घुटने टेकने लगी। फिर जब ऐश्वर्या रॉय, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, दीया मिर्जा मिस वल्र्ड, मिस यूनिवर्स और मिस एशिया पेसेफिक जैसी सुंदरियां फिल्मों में आईं तो इनका बदन कमसिन था। लगातार सौन्दर्य प्रतियोगिताओं में रहकर इन्हें अपना बदन बहुत ज्यादा फिट और थिन साइज रखने की आदत हो गई थी। इससे बॉलीवुड में कमसिन काया वाली लड़कियों की बहार सी आ गई। ये बहारें तब और भी बढ़ गईं जब मॉडलिंग की दुनिया से बिपाशा बसु, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, अमृता राव, अनुष्का शर्मा और जेनेलिया जैसी लड़कियां भी फिल्मों में आ गई। सभी स्लिम और फिट बनने के चक्कर में एक-दूसरे से होड़ करने लगीं और इनकी  कमसिन काया साइज जीरो में बदलने लगी।

पहले बात और थी …

हालांकि बॉलीवुड में पहले भी सौन्दर्य प्रतियोगिता जीतकर या मॉडलिंग वल्र्ड से कई लड़कियां फिल्मों में आईं जैसे जीनत अमान, परवीन बॉबी, पूनम ढिल्लों और जूही चावला वगैरह मगर इनमें से जूही चावला को छोड़कर बाकी सभी ने अपना वजन थोड़ा-सा सिर्फ इसीलिए बढ़ाया कि मांसल देह वाली आकर्षक हीरोइन के मुकाबले में वे कहीं पिछड़ न जाएं। बताया जाता है तब पद्मिनी कोल्हापुरे ने तो कम उम्र में हीरोइन बनने के लिए हारमोंस के इंजेक्शन तक लिए जिससे उनका बदन सुडौल बन सके। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं मांसल देह वाली हीरोइन खुद को ज्यादा पतला बनाने के चक्कर में डाइटिंग करने के साथ ‘फूड पिल’ ले रही हैं। मगर साउथ की फिल्मों में आज भी सुडौल काया की हीरोइन की ज्यादा डिमांड है।

बॉलीवुड में कमसिन काया

करीना कपूर  —  बॉलीवुड में साइज जीरो शुरू करने का पहला श्रेय करीना कपूर को दिया जाता है। करीना बॉलीवुड की पहली साइज जीरो हीरोइन मानी जाती है।  बॉलीवुड की कई हीरोइन उसी की राह पर चल पड़ीं। जब करीना ने सन् 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूज’ से कदम रखा था तब उसका गदरारा बदन था और उसका वजन 65 किलो लेकिन ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘अजनबी’ व ‘अशोका’ के समय करीना अपना वजन 58 किलो तक ले आई। पर जब सन् 2007 में वह यश चोपड़ा की फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग कर रही थी तो रोल में नया लुक देने के लिए वजन 48 किलो करके खुद को साइज जीरो बना लिया। उसके बाद करीना ने योगा तथा संतुलित खान-पान से खुद को छरहरी बनाया हुआ है।

ऐश्वर्या राय बच्चन — ऐश्वर्या  1994 में मिस वल्र्ड बनने के बाद  फिल्मों में आई। उनकी पहली फिल्म थी 1997 मेंं आई ‘और प्यार हो गया’ लेकिन उसे लोकप्रियता मिली 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ से जिसके लिए ऐश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर एवार्ड भी मिला। यूं तो ऐश शुरू से ही बला की खूबसूरत और कमसिन थी। लेकिन जब सन् 2006 में यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म ‘धूम-2’ में सुनहरी के एकदम डिफरेंट रोल में लिया तो ऐश ने अपना वजन कम करके खुद को इतना छरहरा बना लिया कि सब उन्हें टकटकी लगाए देखते रह गए। ऐशवर्या का 38 साल की उम्र में भी कोई मुकाबला नहीं।

प्रियंका चोपड़ा — 29 बरस की प्रियंका चोपड़ा तो देसी गर्ल  है मगर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर उसने अपनी एक पॉवरफुल इमेज बना ली है। 2000 में मिस वल्र्ड बनने के बाद 2003 में प्रियंका ने ‘द हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। सन् 2008 में आई अपनी फिल्म ‘फैशन’ के लिए प्रियंका ने अपना वजन और भी कम कर दिया।  प्रियंका भी जीरो साइज के चक्कर में एक दिन बेहोश हो गई थी।

कटरीना कैफ — इंडो-ब्रिटिश गर्ल कटरीना कैफ 14 बरस की उम्र में ही मॉडलिंग में आ गई थी। उसे मॉडल के रूप में जब फिल्मकार कैजद गुस्ताद ने देखा तो उसे अपनी फिल्म ‘बूम’ में ले लिया। फिर सलमान खान के साथ कैट को ‘मैंने प्यार क्यों किया’ मिली। सन् 2007 में आई कैट की ‘नमस्ते लंदन’ जैसे ही हिट हुई कैट स्टार बन गई। अब 27 साल की कटरीना  का छरहरा बदन आज भी वैसा ही है जैसे पहले था।

दीपिका और सोनम — दीपिका और सोनम कपूर को पेंसिल साइज हीरोइन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इन दोनों हीरोइन का कोई आकर्षण है तो इनका चेहरा। दीपिका ने सन् 2007 में मॉडलिंग से बॉलीवुड में कदम रखा फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से। मगर इकहरी काया की दीपिका को अभी तक सफलता नहीं मिली है।
उधर अनिल कपूर की 26 वर्षीय बेटी सोनम कपूर सादगी की खूबसूरत मिसाल हैं। सोनम पहले काफी मोटी थी। जब भंसाली ने उसे 2007 में ‘सांवरिया’
में रणबीर कपूर के अपोजिट लिया तो उसने अपना वजन 10 किलो से भी ज्यादा कम किया।

अनुष्का और असिन —अनुष्का शर्मा को मॉडलिंग करते- करते जब एक दिन यश चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में ले लिया तो मानो उसकी लॅाटरी खुल गई। बाद में अनुष्का ने अपना वजन और भी कम करके खुद को और भी आकर्षक बना लिया। ‘बदमाश कंपनी’ के बाद ‘बैंड बाजा बारात’ से तो वह और भी खूबसूरत हो गई है। इसीलिए 23 साल की कमसिन अनुष्का से काफी उम्मीदें हैं। असिन की किस्मत 2005 में आमिर खान की ‘गजनी’ फिल्म से चमकी। असिन साउथ की हीरोइन होने के बावजूद छुई- मुई थी। पर दर्शकों को 25 बरस की असिन का यह रंग रूप पसन्द आ रहा है।

कंगना रानावत — 24 साल की कंगना ने सन् 2006 में ‘गैंगस्टर’ फिल्म से सिमरन के रोल में अपनी शुरुआत की। लेकिन गदरारे बदन वाली कंगना को जब प्रियंका के साथ ‘फैशन’ मिली तो उसने भी प्रियंका की तरह अपना वजन कम करके खुद को कमसिन बना लिया।

और भी हैं कमसिन — इनके अलावा बिपाशा बसु, शिल्पा शेट्टी, दीया मिर्जा, जेनेलिया, सोहा अली भी कमसिन हीरोइन हैं। इनमें बिपाशा ने तो बीच में काफी वजन बढ़ा लिया था पर जब उसे अपने से कम उम्र के हीरो रणबीर कपूर के साथ ‘बचना ऐ हसीनो’ मिली तो उसने अपनी सुडौल काया को कमसिन बनाकर सभी को चौंका दिया। जबकि शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा और सन् 2000 की मिस एशिया पेसेफिक दीया मिर्जा शुरू से ही  छरहरे बदन की मालकिन हैं। यूं शिल्पा शेट्टी भी अपनी पहली फिल्म ‘बाजीगर’ से पतली ही थी लेकिन नियमित योगा करके अब वह और भी पतली हो गई है। उधर 24 बरस की जेनेलिया भी आजकल अपनी कुछ अलग स्टाइल की पर्सनलिटी से दर्शकों का आकर्षण बनी हुई है। ‘जाने तू या जाने न’ से उसने अपना जादू बिखेरा है।

सुडौल बदन का अलग ही जादू

कुछ लोगों का मानना था कि ये सुडौल बदन वाली हीरोइन आउटडेटिड हो जाएंगी लेकिन उनका जादू भी वैसा ही बरकरार है और ये हीरोइन साइज जीरो के मुकाबले में कहीं-कहीं ज्यादा हेल्दी, खूबसूरत और मस्त मस्त नजर आती हैं।

विद्या बालन — विद्या बालन को अपने गदरारे बदन के ही कारण एकता कपूर की चर्चित फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ मिली। इस फिल्म मेें वह साउथ की सेंसेशन स्टार सिल्क स्मिथा का बोल्ड रोल कर रही है। विद्या की आज इतनी डिमांड है कि उसके पास 4 और बड़ी फिल्में हैं।

सोनाक्षी सिन्हा — अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की 24 साल की लाडली सोनाक्षी अपनी फिल्म ‘दबंग’ से ‘मस्त नयन गर्ल’ बन गई है। अपने सुडौल बदन से ही उसने अपना एक अलग आकर्षण दर्शकों में बना लिया है। वह अब अक्षय के साथ ‘जोकर’ और ‘रॉडी राठौर’ मेें आ रही है तो ‘किक’ में सलमान खान के साथ और ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन के साथ।

प्रीति जिंटा — प्रिटी वूमन प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ को बड़े जोर से बना रही है। मगर इस डिम्पल गर्ल के  फिटनेस के साथ सुडौल बदन का अद्भुत करिश्मा  है। मॉडलिंग के बाद ‘दिल से’, ‘सोल्जर’ और  ‘क्या कहना’ जैसी फिल्मों से अच्छी शुरूआत की थी। ‘कल हो न हो’, ‘वीर जारा’ और ‘कोई मिल गया’ प्रीति की माइल स्टोन फिल्में हैं।

रानी मुखर्जी — रानी मुखर्जी को कुछ लोग साइज जीरो में भी मानते हैं। मगर वह अपनी सुडौल काया के लिए ही ज्यादा जानी जाती रही हैं। अपने करिअर में ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘युवा’, ‘वीर जारा’, ‘ब्लैक’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी कई खूबसूरत फिल्में देने वाली ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से 33 वर्षीय रानी फिर लाइमलाइट में आई है।

काजल अग्रवाल — साउथ की कई फिल्मों से वहां अपने नाम और काम की  धूम मचा चुकी काजल अग्रवाल की  अभी पहली फिल्म ‘सिंघम’ ही रिलीज  हुई है। हालांकि यह फिल्म मूलत: अजय देवगन की है मगर काजल ने अपने गदरारे बदन और अभिनय से हिन्दी सिने प्रेमियों के दिल में अपनी दस्तक दे दी है। वह भी खुद को छरहरा करने में भी लगी है।

सुष्मिता और लारा— सुष्मिता और लारा दोनों ही मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। ये दोनों ही पहले कमसिन काया में शुमार थीं। लेकिन अब लारा का वजन जहां 58 किलो हो गया है वहां उसकी फिगर 35-25-37 हो गई है। ऐसे ही सुष्मिता का वजन अब 54 किलो है और उसकी फिगर 36-26-36 हो गई है। इससे ये दोनों ही सुडौल बदन में शामिल हो गई हैं। सुष्मिता के पास तो इन दिनों कोई फिल्म भी नहीं जबकि लारा के पास शादी के बाद भी ‘डॉन-2’ तो है ही, एक रुकी फिल्म ‘बंदा ये बिंदास’ भी है।

काजोल — काजोल की गिनती नए जमाने की शानदार नायिकाओं में होती है। शादी से पहले तो काजोल ने जो धमाल किया सो किया शादी के बाद भी उसकी ‘फना’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसे फिल्में सफल रहीं। काजोल जब फिल्मों में आई थी तब बहुत ही पतली थी पर अपनी उम्र के 37वें बरस में पहुंचते-पहुंचते उसका वजन बढ़ रहा है।

ऐशा और अमीषा — धर्मेंद्र-हेमा की बेटी ऐशा यंू तो फिट है। वह नियमित योग करती है। यह सब उसे अपनी मां से विरासत में मिला है। पर इसके बावजूद उसकी काया सुडौल है। ऐशा सुंदर है पर जब उसकी तुलना हेमा मालिनी से होती है तो वह कमजोर पड़ जाती है। अब 29 साल की ऐशा की नई 4 फिल्में आ रही हैंं। अमीषा पटेल ने ‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी सुपर हिट फिल्में दीं। आशा है ‘रेस 2’ और ‘पॉवर’ जैसी फिल्में उसके करिअर को नई ऑक्सीजन देंगी।

सुडौल बदन का पुराना जलवा

यूं तो बॉलीवुड एक लंबे अरसे से अपनी खूबसूरत हीरोइनों के लिए जाना जाता रहा है। बॉलीवुड की तीन सर्वाधिक प्रतिभाशाली मानी जाने वाली हीरोइन मधुबाला, मीना कुमारी और नर्गिस सुडौल बदन वाली हीरोइन ही थीं। मधुबाला तो बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन मानी जाती रही हैं। ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ जैसे कई गीतों में उनके सुडौल बदन को खूबसूरती से दिखाया गया। इनके अलावा गीता बाली, वहीदा रहमान, वैजयन्ती माला, माला सिन्हा, नन्दा, तनूजा, आशा पारिख, मुमताज, रेखा, हेमा मालिनी, राखी, मौसमी चटर्जी, जीनत अमान, परवीन बॉबी, विद्या सिन्हा, डिम्पल कापडिय़ा, नीतू सिंह जैसी हीरोइन हों या फिर बाद की श्रीदेवी, जयप्रदा, माधुरी दीक्षित, अमृता सिंह, रवीना टंडन जैसी ज्यादातर हीरोइन जिन्होंने अपने अभिनय और सौन्दर्य की अमिट छाप छोड़ी, ये सभी सुडौल बदन वाली रहीं। उस दौर में नूतन, सायरा बानो, बबीता, साधना, शर्मिला टैगोर और जया भादुड़ी जैसे गिनी-चुनी हीरोइन ही कमसिन काया वाली थीं। इनमें भी नूतन और शर्मिला भी बाद में सुडौल काया वाली बन गईं। इन हीरोइन में से हेमा मालिनी आज भी अपने सौन्दर्य से अपनी तमाम समकालीन हीरोइन को मात देती हैं। हेमा मालिनी के बाद के दौर में जूही चावला, सोनाली बेन्द्रे और उर्मिला मातोंडकर जैसी कमसिन काया वाली हीरोइन आईं। इन तीनों ने भी अपने रूप और अभिनय की कई मिसाल पेश कीं। इनमें उर्मिला जहां रंगीली गर्ल बनी तो जूही स्माइलिंग गर्ल।

– प्रस

Advertisement
×