Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कपड़ों की फेरी लगाते हैं डुप्लीकेट खट्टर

धमेंद्र जोशी/ट्रिन्यू पानीपत, 9 फरवरी पानीपत के तहसील कैंप के रहने वाले चरणजीत मल्होत्रा अाजकल जहां भी जाते हैं, लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग जाती है। फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले चरणजीत कोई सेलिब्रिटी नहीं, फिर भी लोग उन्हें देखते रह जाते हैं। दरअसल उनकी शक्ल, कद-काठी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

धमेंद्र जोशी/ट्रिन्यू
पानीपत, 9 फरवरी
पानीपत के तहसील कैंप के रहने वाले चरणजीत मल्होत्रा अाजकल जहां भी जाते हैं, लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग जाती है। फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले चरणजीत कोई सेलिब्रिटी नहीं, फिर भी लोग उन्हें देखते रह जाते हैं। दरअसल उनकी शक्ल, कद-काठी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलती है।
खट्टर की तरह ही कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहनकर चरणजीत रविवार रात पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा के घर के बाहर पहुंचे तो आकर्षण का केंद्र बन गये। मुख्यमंत्री खट्टर जब रात 9 बजे ढांडा के घर पहुंचे तो मल्होत्रा भी वहां मौजूद थे। एक तरफ खट्टर चाय पार्टी के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। वहीं बाहर लोग मल्होत्रा के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इस बीच मल्होत्रा मंच पर खट्टर से भी मिले।
मुख्यमंत्री का हमशक्ल होने के कारण मिल रही अहमियत से मल्होत्रा काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, सीएम का हमशक्ल होने की वजह से लोग मुझे भी काफी पूछ रहे हैं। मैं फेरी लगाकर कपड़े बेचता हूं। मुख्यमंत्री से शक्ल मिलने के कारण मेरी बिक्री भी बढ़ गयी है। ढांडा के घर कार्यक्रम के बाद खट्टर पानीपत शहरी हलके की विधायक रोहिता रेवड़ी के घर गये। मल्होत्रा भी उनके पीछे-पीछे वहां पहुंच गये और वहां भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गये।

Advertisement
Advertisement
×