Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एशियाई चैंपियन्स हाकी

राजपाल सिंह नेतृत्व करेंगे नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा)। फारवर्ड राजपाल सिंह को चीन के ओरडोस में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के लिए आज भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इस साल के शुरू में अजलन शाह कप में राजपाल की जगह अर्जुन हलप्पा को कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन चयनकर्ताओं ने […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजपाल सिंह नेतृत्व करेंगे

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा)। फारवर्ड राजपाल सिंह को चीन के ओरडोस में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के लिए आज भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
इस साल के शुरू में अजलन शाह कप में राजपाल की जगह अर्जुन हलप्पा को कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन चयनकर्ताओं ने फिर से इस अनुभवी खिलाड़ी पर ही भरोसा दिखाया है। एशियाई चैंपियन्स ट्राफी में भारत को हलप्पा, शिवेंद्र सिंह, धर्मवीर, तुषार खांडेकर और भरत चिकारा जैसे सीनियर खिलाडिय़ों की कमी खलेगी। ये सभी खिलाड़ी चोटिल हैं।
बंगलूर में 13 और 14 अगस्त को हुए दो दिवसीय ट्रायल्स के बाद हाकी इंडिया के चयनकर्ताओं कर्नल बलबीर सिंह, बी पी गोविंदा और ए बी सुब्बैया ने सरकारी पर्यवेक्षक हरविंदर सिंह और दिलीप टिर्की के साथ मिलकर टीम का चयन किया। इस बीच पिछले महीने विश्व हाकी सीरीज के प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के कारण कारण बताओ नोटिस हासिल करने वाले दो बागी खिलाडिय़ों ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और मिडफील्डर सरदारा सिंह को भी टीम में जगह दी गई है। गोलकीपर एड्रियन डिसूजा और अनुभवी फारवर्ड प्रभजोत सिंह को हालांकि नजरअंदाज कर दिया गया। भारत अपने अभियान की शुरुआत तीन सिंतबर को मेजबान चीन के खिलाफ करेगा।
टीम इस प्रकार है : गोलकीपर-भरत छेत्री, पी आर श्रीजेश, डिफेंडर्स-संदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, मिडफील्डर्स -सरदारा सिंह, गुरबाज सिंह, इग्नेस टिर्की, मनप्रीत सिंह और मनजीत कुल्लु,फारवर्ड-राजपाल सिंह, दानिश मुज्तबा, श्रवणजीत सिंह, एसवी सुनील, रवि पाल, गुरविंदर सिंह चांडी, रोशन मिंज और युवराज वाल्मिकी।
टीम का कार्यक्रम  तीन सिंतबर : भारत बनाम चीन, चार सितंबर: भारत बनाम जापान, छह सितंबर : भारत बनाम दक्षिण कोरिया, सात सिंतबर : भारत बनाम मलेशिया, नौ सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान, 11 सितंबर: क्लासिफिकेशन मैच और फाइनल।

Advertisement

महिला टीम की कमान सबा अंजुम को

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा)। स्ट्राइकर सबा अंजुम को चीन के ओरडोस में तीन से 11 सितंबर तक होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के लिए भारत की 17 सदस्यीय महिला हाकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भोपाल में ट्रायल्स के बाद आज टीम घोषित की गई। इस प्रतियोगिता में पिछले साल ग्वांग्झू एशियाई खेलों में चोटी पर रहने वाली चार टीमें शिरकत करेंगी। भारत के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया और जापान की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।
भारत अपना पहला मैच चार सितंबर को दक्षिण कोरिया से खेलेगा जबकि इसके बाद वह छह सितंबर को जापान और आठ सितंबर को चीन से भिड़ेगा। फाइनल दस सितंबर को खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : योगिता बाली और सविता, डिफेंडर्स- जयदीप कौर, जसप्रीत कौर और पिंकी देव, मिडफील्डर्स-रितु रानी, असुंता लाकड़ा, किरणदीप कौर, मुक्ता प्रवा बार्ला, दीपिका, किरण दहिया। फारवर्ड -सबा अंजुम, जसप्रीत कौर हांडा, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रानी, अनुराधा देवी, सौंदर्य एंदाला।

चैम्पियन्स हाकी से पहले यूरोप से सहायक कोच लाने की तैयारी

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा)। चैम्पियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट में यूरोप की मजबूत टीम को टक्कर देने की कवायद के तहत आस्ट्रेलियाई मुख्य कोच माइक नोब्स की अगुआई वाला भारतीय टीम प्रबंधन अस्थाई तौर पर यूरोप से सहायक कोच लाने पर विचार कर रहा है।
नोब्स ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘चैम्पियन्स ट्राफी से पहले हम यूरोप से सहायक कोच लाएंगे, यह अहम होगा क्योंकि चैम्पियन्स ट्राफी में हमें यूरोपीय टीमों का सामना करना है।’
‘मैंने अब तक उम्मीदवार की पहचान नहीं की है लेकिन कुछ यूरोपीय कोच मेरे मित्र हैं और मैं इस मुद्दे पर उनसे सलाह मशविरा करूंगा। वह अस्थाई तौर पर होगा और उसे चैम्पियन्स ट्राफी के आसपास बुलाया जाएगा।’ नोब्स ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह (ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना) मुश्किल काम होने वाला है लेकिन असंभव नहीं। लेकिन अगर मुझे थोड़ा और समय मिलता तो अच्छा रहता क्योंकि नए कार्यक्रम तैयार करने में समय लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे पांच बरस का अनुबंध दिया गया है और मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि इस कार्यकाल के खत्म होने तक भारत पोडियम में जगह बनाने वाली टीमों में शामिल हो जाएगा।’

Advertisement
×