Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इस वर्ष कांग्रेस कुशासन का अन्त : चौटाला

नूंह (मेवात), 24 जनवरी (हप्र)। पिछले 6 साल के कार्यकाल में कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने सवा से डेढ़ लाख एकड़ जमीन अधिगृहण कर प्रदेश के किसानों को बर्बाद कर दिया है , इनेलो की सरकार बनने पर इस सरकार से एक-एक एकड़ जमीन का हिसाब लिया जायेगा। यह जानकारी यह इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोमवार को नूंह मेवात में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला हल्का कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए। साथ बैठे हैं पार्टी के मोहम्मद इलियास और नसीम अहमद तथा पूर्व विधायक शहिदा खान। -चित्र : हप्र

नूंह (मेवात), 24 जनवरी (हप्र)। पिछले 6 साल के कार्यकाल में कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने सवा से डेढ़ लाख एकड़ जमीन अधिगृहण कर प्रदेश के किसानों को बर्बाद कर दिया है , इनेलो की सरकार बनने पर इस सरकार से एक-एक एकड़ जमीन का हिसाब लिया जायेगा।
यह जानकारी यह इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने नूंह हल्के की कार्यकर्ता सम्मेलन में दी। इनेलो सुप्रीमो ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि पिछले 6 साल के कार्यकाल में कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने सवा से डेढ़ लाख एकड़ जमीन अधिगृहण कर प्रदेश के किसानों को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा कहीं एससीजेड के नाम पर तथा कहीं आईएमटी, एजुकेशन सीटी तो कहीं नेशनल हाईवे को बढ़ाने के नाम पर किसानों की अधिगृहण की गई बेशकीमती जमीन की लूट की भत्र्सना की।
उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर इस सरकार से एक-एक एकड़ जमीन का हिसाब लिया जायेगा। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं हल्का के प्रधान प्रत्येक महीने में एक-एक गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन कर कांग्रेस सरकार में मचाई जा रही लूट और नौकरियों के नाम पर युवाओं से लिये जा रहे पैसे तथा दुर्भावना से किये जा रहे कर्मचारियों के तबादलों का हिसाब-किताब रखें तथा किस गांव में कितनी जमीन कौडिय़ों के भाव अधिगृहण कर बड़े-बड़े बिल्डरों तथा पूंजीपतियों को दी जा रही है, इसकी जानकारी भी एकत्र कर जिला कार्यालय में सौंपे।
जिलाध्यक्ष चौ. बदरूदीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हत्या-लूट-डकैती की वारदातों में इजाफा हुआ है।
इससे पूर्व सम्मेलन को तैयब हुसैन घासेडिया, जिलाध्यक्ष गोपीचन्द गहलोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्तराम तंवर, विधायक इल्यास, विधायक नसीम अहमद, पूर्व विधायक शहीदा खान जिला प्रवक्ता राहुल जैन, नूहं शहरी अध्यक्ष गणेशदास अरोड़ा, अख्तर हुसैन, इब्राहिम पहलवान, महिला प्रधान सरोज, बी.सी.महासचिव शहाबुदीन, हितेश एडवोकेट, शिराज, सज्जम आदि भी मौजूद थे।
बार एसोसिएशन: इससे पूर्व श्री चौटाला जिला बार के सदस्यों से भी मिले जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। चौटाला ने कहा कि वकीलों का देश को बनाने में बड़ा अहम रोल रहा है। जब भी देश में ऐसे हालत पैदा हुए, वकीलों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने बताया कि वकीलों ने समाज के बदलाव और उसे रास्ता दिखाने का भी काम किया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मौहम्मद जावेद, रहमान चौधरी, बार प्रधान महमूद उल हसन, दयाचंद गुप्ता, एमएल शर्मा, खलील अहमद आदि भी मौजूद थे।
रेवाड़ी (अस)। इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा सेज के लिए अधिग्रहीत की गई 76500 एकड़ जमीन सहित अब तक 1.25 लाख एकड़ जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। इस अधिग्रहण में सरकार ने जम कर घोटाले किए हैं। जमीन के चेंज आफ लेंड यूज (सीएलयू) में भारी घपले किए गए है। इनेलो की सरकार आने पर सीएलयू प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा। उक्त विचार श्री चौटाला ने आज बावल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक से पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विद्यानंद लाम्बा के जलियावास स्थित निवास पर पत्रकार सम्मेलन में व्यक्त किए।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राव अजीत सिंह, गोपीचन्द गहलोत, बावल के विधायक रामेश्वर दयाल, जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी एडवोकेट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश यादव, युवा नेता कोसली सतीश खोला, श्रीमती कमला शर्मा, बबरूभान यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, रामकिशन छिल्लर, निगेश शर्मा, जगदीश डहीनवाल आदि नेता भी उपस्थित थे।
पत्रकार सम्मेलन के उपरांत उन्होंने बावल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने श्री चौटाला का जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
×