हॉट-हॉट हैट
फैशन / ग्लैमर
श्रुति
इस साल विंटर फैशन में भी कई तरह के बदलाव आए हैं। इस बदलाव के अंतर्गत हैट में भी विकल्प मिलने लगे हैं। पहले जहां हैट का काम सिर्फ दिखावे भर का होता था, वहीं अब ये सर्दियों की ठिठुरन से हमें बचाने का काम भी करने लगे हैं। आइए इन सर्दियों में उपलब्ध हैट्स पर एक नजर डालते हैं-
बड़े किनारों वाला हैट
ये हैट आपको एलीगेंट के साथ ही अलग लुक भी देगा। हैट का चौड़ा किनारा आपके चेहरे को थोड़ा छिपा देगा जो आपको रहस्यमयी लुक देगा। इसके अलावा छोटे टॉप वाले हैट भी इस सीजन में हिट होंगे।
पनामा हैट
अर्बन लुक वाले पनामा हैट को भला कैसे भूला जा सकता है। छोटे किनारों और छोटी ऊंचाई वाले इस हैट को जीन्स, सैंडल, ब्लेजर के साथ पहनें। और यदि धूप निकली हो तो इसके साथ बड़े साइज वाले सनग्लास लगाना न भूलें।
ड्रेस के मुताबिक हैट
यह काफी मुश्किल भरा फैसला होता है कि किस ड्रेस के साथ किस तरह का हैट जाएगा। क्योंकि हैट हर कपड़े के साथ नहीं जंचता है। लेकिन फिर भी अगर आप हैट की शौकीन हैं तो इवनिंग गाउन के साथ छोटे किनारों वाली हैट सही लुक देती है और कैजुअल ड्रेसेज के साथ राउंड शेप की हेड फिटिंग हैट का चुनाव ज्यादा सही रहेगा।
ऊनी हैट
सभी हैट्स में सबसे ज्यादा हॉट और डिमांडिंग ऊनी हैट है। इसे कानों के ऊपर से पहनें या फिर कान छोड़ कर पहनें। ये कैजुअल कपड़ों से लेकर स्पोर्टी, फंकी सभी तरह के आउटफिट के साथ फिट दिखते हैं।