हर साल 5 कलाकारों, लेखकों को बाजे भगत अवार्ड
रोहतक, 28 दिसंबर (हप्र)
विख्यात साहित्यकार, कवि, रागनी लेखक, सांग कलाकार और हरियाणवी लोकगायक बाजे भगत की स्मृति में राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से प्रदेश के पांच कलाकारों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाएगा। राह ग्रुप फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन सुरेश क्रांतिकारी ने बताया कि लोकगायक बाजे भगत अवार्ड-2018 के लिए हरियाणवी कवि, रागनी लेखक, सांग कलाकार व दूसरी हरियाणवी विधाओं में कार्य करने वाली हस्तियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इन अवार्डों के लिए 10 जनवरी तक आवेदन किये जा सकेंगे। क्रांतिकारी के अनुसार यह पहला अवसर है, जब राह संस्था प्रदेश के कलाकारों को लोकगायक बाजे भगत अवार्ड प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि बाजे भगत का जन्म 16 जुलाई, 1898 को सोनीपत के सिसाना गांव में हुआ था। उन्होंने 1920 के दशक के पूर्वार्ध में 15 से 20 रचनाएं लिखीं। सत्यवादी हरिश्चंद्र, गोपीचंद, पूर्णमल, अजीत राजबाला, नल-दमयंती, शकुंतला-दुष्यंत, कृष्ण जन्म, सरवर-नीर, जानी चोर, पद्मावत जैसी रचनाओं ने उन्हें अमर कर दिया।