Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोचा था मुझे पागल कहेंगे

शरमन जैन सोनी चैनल का सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ दिन पर दिन सफलता के सोपान चढ़ता जा रहा हैं। यूं तो इस सीरियल के कई करेक्टर पॉपुलर हो चले हैं लेकिन इन सभी में प्राचीन का करेक्टर सभी से जुदा है। प्राचीन, टोस्टी का देवर और तेज तथा पशु पतिनाथ का भाई है। पर प्राचीन […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शरमन जैन
सोनी चैनल का सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ दिन पर दिन सफलता के सोपान चढ़ता जा रहा हैं। यूं तो इस सीरियल के कई करेक्टर पॉपुलर हो चले हैं लेकिन इन सभी में प्राचीन का करेक्टर सभी से जुदा है। प्राचीन, टोस्टी का देवर और तेज तथा पशु पतिनाथ का भाई है। पर प्राचीन की जो बात सभी से निराली है वह है उसका पेड़-पौधों से बातें करना।
आगरा के रहने वाले शरमन ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थियेटर में 6 महीने की वर्कशाप करने के बाद एमबीए करने में भी दिलचस्पी दिखाई मगर उसकी दिलचस्पी टीवी और सिनेमा की ओर बढऩे लगी। शुरुआत एम टीवी के सिल्की कुमार और ‘बिन्दास’ चैनल के ‘दादागिरी’ शो के होस्ट के रूप में की। लेकिन अब लगभग 4 साल बाद उसे ‘सास बिना ससुराल’ से लोकप्रियता मिली हैं। साथ ही ‘देसी बॉयज’ में भी शरमन ने अक्षय कुमार के साथ काम किया है। हाल ही में शरमन से दिल्ली में एक बातचीत हुई :-
0 ‘सास बिना ससुराल’ का फीडबैक कैसा मिल रहा है?
टच वुड, काफी अच्छा फीड बैक मिल रहा हे। इसकी टीआरपी 2$5 से 2$9 तक जा रही है। मैं कुछ समय पहले ‘देसी बॉयज’ की लंदन में शूटिंग कर रहा था तो वहां लोगों ने मुझे पहचान लिया और प्राचीन, प्राचीन कह कर बुलाने लगे। कुछ लोग मुझे अपने घर लेकर गए। यह देख कर अक्षय ने भी कहा कि ‘यार तू तो यहां बड़ा पॉपुलर हो गया है।’
0   ‘देसी बॉयज’ में तुम्हारा क्या रोल था?
इसमें मेरा रोहन का रोल था जो अक्षय कुमार का रूम मेट है और उसकी खिंचाई करता रहता है।
0 ‘सास बिना…’ में तुम्हारे रोल में दिखाया है कि तुम अकसर पेड़-पौधों से बात करते रहते हो। इस सबसे दर्शक क्या समझें?
एक बार मुझे इस सीरियल के प्रोड्यूसर ने कहा था कि हमने सोचा नहीं था कि प्राचीन का करेक्टर कैसा होगा। पर अब वह कहते हैं कि तेरा करेक्टर तो सबसे स्पेशल बन गया है। हालांकि जब मुझे कहा कि मैं पेड़-पौधों से बात करूं तो मैंने कहा कि लोग मुझे पागल कहेंगे। पर यह संदेश है लोगों के लिए कि आज पौधे ही हमारी बातें शांति से सुन सकते हैं। इन्हें पानी दो सही समय पर तो ये खिलते रहते हैंं। पौधे भी जीव हैं।
0 इस सीरियल की टीम में शूटिंग के दौरान तुम्हारी किससे ज्यादा दोस्ती रहती है?
मेरी रवि दुबे (तेज) और राजेन्द्र चावला (पशु भैया) से दोस्ती ज्यादा है। पशु भैया मेरे पिता जैसे हैं उनके साथ काम करके लगता है जैसे फैमिली साथ है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। सीरियल के डायरेक्टर अरुण जी के अलावा जिन्होंने मुझे कला की सीख दी है वह पशु भैया हैं।
0 सीरियल में कॉलेज में तुम्हारा और टोस्टी की बहन डिम्पल का काफी साथ दिखाया गया है। क्या अब दोनों के बीच लव एंगल दिखाया जाएगा?
मुझे भी लगता था कि शायद यही होगा लेकिन डायरेक्टर का कहना है कि तुम्हारा तो झगड़ा ही हिट हो गया है तो यही चलने देते हैं। वैसे भी डिम्पल के रोल में यह तीसरी लड़की है। पहली दो लड़कियां पसन्द नहीं आईं तो वह बदल दी गयीं। अब आगे कहानी क्या नया मोड़ लेती है यह मैं भी नहीं जानता।
0 तुमने दिल्ली में भी एनएसडी में वर्कशॉप की। दिल्ली को याद कर आज क्या सोचते हो?
दिल्ली ने तो मेरी जिन्दगी बदल दी। मैं जब तक आगरा में रहता था एक शर्मीला लड़का था। मेरे मुंह से आवाज मुश्किल से निकलती थी। पर दिल्ली आकर मैंने सपने देखना सीखा। मैं दिल्ली में अकेला रहता था, एक दिन ब्लू लाइन बस में से प्रगति मैदान के गेट पर गिर गया। मगर दिल्ली ने इनसान बना दिया। मैं 6 महीने बाद आगरा गया तो सभी हैरान रह गए कि अरे यह वही शरमन जैन है।
0 फिल्म टीवी की दुनिया में तुम किसी को अपना आइडल भी मानते हो?
मेरे आइडल किशोर कुमार रहे हैं। इनके अलावा मेरी आइडल एकता कपूर हैं। टीवी प्रोड्यूसर के रूप में जो नाम एकता ने कमाया है वह शायद और किसी ने नहींं। लोग मुझे कहते हैं—’तुम्हें एकता का सीरियल क्यों नहीं मिलता। मैं एकता के यहां गया था लेकिन बात बन नहीं पाई। मगर मैं चाहूंगा कि एकता के सीरियल में काम करूं। हालांकि कई लोग एकता के सीरियल की कहानियों की आलोचना करते हैं पर मेरे पिता जी ने सिखाया है—यार की यारी देखो और कुछ न देखो। मैं भी एकता के काम, उनके जुनून को अपना आइडल मानता हूं।

0 प्रदीप सरदाना

Advertisement

Advertisement
×