विश्व शांति सम्मेलन अब रोम में
धर्मशाला, 19 नवम्बर (निस)
नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं का 14वां विश्व शांति सम्मेलन दक्षिणी अफ्रीका की जगह अब रोम में होगा। रोम में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन 12 से 14 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें हिस्सा लेने के लिए अभी तक धर्मगुरू दलाईलामा सहित 22 अन्य शांति पुरस्कार विजेताओं ने अपनी सहमति दे दी है। इस बात की पुष्टि करते हुए धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आयोजकों ने इस बारे में बीते 16 नवम्बर को अवगत करवा दिया है। सम्मेलन में जिन 22 नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं ने आने की सहमति दी है उनमें दक्षिण अफ्रीका के ऑर्कबिशप डेसमंड टुटू के अलावा शिरिन इबादी, लेमाह गबोई, त्वाकोल कारमान, मैरिड मैगवारी, जोस मैरोस होरता, डेविड ट्रिम्बल, लेच वेलसिया, बैटी विलियम्स सहित अन्य पुरस्कार विजेता शामिल हैं।
गौरतलब है कि पहले यह सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका की राजधानी कैपटाउन में होना था लेकिन चीन के दबाव में धर्मगुरू दलाईलामा को दक्षिणी अफ्रीका सरकार ने वीजा देने से इंकार कर दिया था। यही वजह रही कि कुछेक नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने दक्षिण अफ्रीका सरकार के इस निर्णय का विरोध किया तथा इस सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया जिसके चलते बाद में सम्मेलन स्थल को बदलने की कवायद शुरू हो गई। इस सारे घटनाक्रम के बाद रोम शहर के मेयर इग्नाजियो मैरिनो के निमंत्रण पर ही सम्मेलन स्थल को बदला गया।