Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विमानन क्षेत्र में करियर की उड़ान

करियर/ हटकर यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम स्टडीज एविएशन ऑपरेशंस (विमानन सेवाओं) में बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स चलाती है (वेबसाइट : www.upes.com)। इस कोर्स का मकसद विमानन सेक्टर और इससे जुड़े ट्रेवल एवं टूरिज्म क्षेत्र के लिए दक्ष प्रोफेशनल तैयार करना है। एयरपोर्ट आजकल वाणिज्यिक और ट्रैफिक के बड़े केंद्र हैं। जैसे-जैसे हवाई यातायात बढ़ […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

करियर/ हटकर
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम स्टडीज एविएशन ऑपरेशंस (विमानन सेवाओं) में बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स चलाती है (वेबसाइट : www.upes.com)। इस कोर्स का मकसद विमानन सेक्टर और इससे जुड़े ट्रेवल एवं टूरिज्म क्षेत्र के लिए दक्ष प्रोफेशनल तैयार करना है। एयरपोर्ट आजकल वाणिज्यिक और ट्रैफिक के बड़े केंद्र हैं। जैसे-जैसे हवाई यातायात बढ़ रहा है वैसे-वैसे यहां गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। इससे सभी तरह से जुड़ी सेवाओं पर ज्यादा दबाव पड़ता जा रहा है जैसे-रनवे के लिए ज्यादा स्पेस, हवाई यातायात, तकनीकी सेवाओं के अलावा पैसेंजर हैंडल करना, कार्गो (जहाजी माल), एयरलाइन सेवाएं और कई ग्राहक सेवाएं अब एयरपोर्ट पर प्रदान की जाती हैं। इन सब बदलावों से अब यह कार्य इतना सरल नहीं रहा। इन सब के लिए भली प्रकार शिक्षित-प्रशिक्षित एवं दक्ष प्रोफेशनल की जरूरत है एविएशन इंडस्ट्री में। भारत में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय, दोनों तरह के एयरपोर्ट की उल्लेखनीय ग्रोथ हुई है। इन विविध एयरपोर्ट सेवाओं में दक्षता एवं उत्पादकता को यकीनी बनाने के लिए प्रबंधन एवं संभाल हेतु प्रोफेशनल की भारी डिमांड है।
एविएशन आपरेशंस में बीबीए से इस सेक्टर में कस्टमर सर्विस, पैसेंजर रिजर्वेशन, एयरलाइंस सेल्ज, मार्किटिंग, रेवेन्यु मैनेजमेंट, फ्लाइट डाटा एनालिसिस आदि कार्यों हेतु मैनेजर्स को प्रशिक्षण प्राप्त होता है।  इस प्रोग्राम में मुख्य पाठ्यक्रम में आईएटीए/ यूएफटीएए फाउंडेशन कोर्स भी शामिल हैं। यह प्रोग्राम एविएशन सेक्टर की बिजनेस जरूरतों के लिए पूर्णतया उपयोगी सिद्ध होता है।
विद्यार्थी एयरलाइंस, ट्रेवल कंपनियों और मार्किटिंग एवं ट्रैवल मैनेजमेंट संबंधी कार्यों को करने में सक्षम बनते हैं। इस प्रोग्राम के जरिये। यह तीन वर्षीय बीबीए प्रोग्राम है। किसी भी संकाय का विद्यार्थी जिसने 10वीं या 12वीं  50 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ पास की हो, इस प्रोग्राम को करने का पात्र है।

एडमिशन अलर्ट

फज़ल
सेंचुरी यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
पाठ्यक्रमः– एम.टेक.
योग्यता:– इंजीनियरिंग में  ग्रेजुएट
 वेबसाइट: www.cutm.ac.in
अंतिम तिथि:– 14 मार्च 2015
राजकुमारी अमृत कौर कालेज आफ नर्सिंग, नई दिल्ली
पाठ्यक्रमः-बीएससी, नर्सिग
योग्यता:- अभ्यर्थी के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट, बायोलाॅजी के साथ साइंस स्ट्रीम    होनी जरूरी है
 वेबसाइटः– www.rakcon.com
अंतिम तिथि:-14 जून 2015
मणिपाल यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
पाठ्यक्रमः-एमबीए
योग्यता:– इस कोर्स के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
वेबसाइटः–  www.manipal.edu
अंतिम तिथि:-31 मई 2015
वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान
पाठ्यक्रमः-एमसीए
योग्यता:-60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
अंतिम तिथि:-30 अप्रैल
वेबसाइटः–  www.banasthali.org

Advertisement

जॉब  अलर्ट

गुफरान
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)
पद का नाम:- कान्स्टेबल,राइफल मैन
पदों की संख्या:- 62390
योग्यता:- 10वीं पास
आखिरी तारीख:- 21 फरवरी
वेबसाइटः- www.ssconline.nic.in
www.ssconline2.gov.in
सर्वे आफ इंडिया (एसओआई)
पद का नाम:- टोपी ट्रेनी
पदों की संख्या:- 118
योग्यता:- बीएससी मैथ्स
आखिरी तारीख:- 21 फरवरी
वेबसाइटः- www.surveyofindia.gov.in
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)
पद का नाम:- उप प्रबंधक (तकनीक)
पदों की संख्या:- 30
योग्यता:- सिविल इंजीनियरिंग
आखिरी तारीख:- 10 अप्रैल
वेबसाइट:- www.nhai.org
पीपीएससी, पटियाला
पदः- सिविल जज -कम- ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-118
आवेदन की अंतिम तिथि:- 25 फरवरी  2015
वेबसाइट:- www.ppsc.gov.in

Advertisement
×