युवकों को बंधक बनाकर ले गए 60 कट्टे गेहूं
सिरसा, 15 अप्रैल (निस)
ऐलनाबाद में पशुओं के नोहरे में सो रहे दो व्यक्तियों को कुछ नकाबपोशों ने हमलाकर घायल कर दिया। नकाबपोश दोनों को एक कमरे में बंधक बनाकर नोहरे में रखे करीब 60 गेहूं के बैग लेकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवशंकर ने पुलिस को बताया कि वह ऐलनाबाद में शंकर दास मेहता के नोहरे में नौकरी करता है। शनिवार रात वह नोहरे में कन्हैया कुमार के साथ सोया हुआ था। रात करीब 2 बजे कुछ नकाबपोश हाथों में डंडे लेकर नोहरे में दीवार फांदकर घुस आए। आते ही नकाबपोशों ने दोनों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्हें एक कमरे में बंधक बना कर कमरे को बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि मारपीट के उपरांत नोहरे में रखी करीब 60 बैग गेहूं गाड़ी में लादकर फरार हो गए।
शिव शंकर ने अपने मुंह से बंधे हुए कपड़े को धीरे-धीरे खोल कर शटर उठाकर पड़ोसी बिल्लू को उठाया और घटना की सूचना नोहरे के मालिक शंकर दास को दी। शंकर दास ने मौके पर पहुंच कर दोनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सिरसा रेफर कर दिया।