बूथ स्तर पर होगा महिला कांग्रेस का गठन : सविता चौधरी
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जोरदार सम्मान
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित जनसभा में शॉल पहनाकर सम्मान करती महिलाएं। -छाया : निस
पलवल, 30 दिसंबर (निस)। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता चौधरी का देर सायं यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने जहां उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया वहीं उन्हें सम्मानरूपी शॉल पहनाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन नवनियुक्त जिला महासचिव श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रामरती जाखड़ ने की जबकि संचालन जिला महासचिव सुनीता शर्मा द्वारा किया गया।
जिला अध्यक्ष सविता चौधरी ने कहा है कि संगठन को ग्रासरूट पर मजबूत कर बूथ स्तर पर गठित करना ही उनकी पहली प्राथमिक्ता है तथा इसी कड़ी में जिला पलवल के अंतर्गत आने वाली तीनों नगर पालिका होडल, पलवल व हथीन में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला किसी शक्ति से कम नहीं है बस जरूरत है तो उसे अपने अंदर छुपी ताकत को पहचानने की। उन्होंने महिलाओं से कांग्रेस के झंडे तले जुडऩे की अपील करते हुए घर-घर जाकर सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार व प्रसार करने का आह्वान किया है। समारोह में कार्यक्रम आयोजक जिला महासचिव सुनीता शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए संगठन व पार्टी के पति वफादार रहते हुए पार्टी की नीतियों का घर-घर प्रचार करने का आश्वासन दिया।