पुलिस ने 50 पेटी शराब को जलाया
बराड़ा, 17 मई (निस)। पुलिस द्वारा वर्ष 2000 से 2005 के बीच आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई लगभग 50 पेटी शराब को कार्यकारी मजिस्ट्रेट तहसीलदारबराड़ा राजीव शर्मा की देखरेख में जला कर नष्ट कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2000 से 2005 के बीच अवैध रूप से लाई जा रही शराब को […]
Advertisement
सोमवार को बराड़ा में जलाने से पूर्व जब्त की गई शराब का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी। चित्र : निस
बराड़ा, 17 मई (निस)। पुलिस द्वारा वर्ष 2000 से 2005 के बीच आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई लगभग 50 पेटी शराब को कार्यकारी मजिस्ट्रेट तहसीलदारबराड़ा राजीव शर्मा की देखरेख में जला कर नष्ट कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2000 से 2005 के बीच अवैध रूप से लाई जा रही शराब को विभिन्न मामलों में आबाकरी अधिनियम के अधीन पकड़ा गया था। इससे सम्बन्धित मामले न्यायालय में विचाराधीन रहते इसे केस प्रापर्टी के रूप में सुरक्षित रखा गया था। परन्तु सभी मामलों पर निर्णय सुनाए जाने तथा तत्सम्बंधी कोई भी अपील लम्बित न होने के कारण इस शराब को नष्ट करने के लिए जिला न्यायधीशसे पूर्व अनुमति प्राप्त की गई।
Advertisement
Advertisement
×