पंजाबी में नए की कोशिश
शैलेष
फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में राजा अवस्थी के चर्चे उतने ही हुए, जितने मनु शर्मा के। राजा अवस्थी के रोल में जिम्मी शेरगिल ने कमाल कर दिया। हिंदी फिल्मों के साथ ही जिम्मी पंजाबी फिल्मों में भी दिखते रहते हैं। जिम्मी ने बॉलीवुड के साथ पंजाबी फिल्मों आैर अपनी व्यक्तिगत बातों का भी खुलासा इस मुलाकात में किया-
राजा अवस्थी के हिट होने का क्या मंत्र है?
इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी कि सारे किरदारों को वापस लेकर आना ही था। ये लोग कहां हैं, क्या कर रहे हैं, लोग यह देखना चाहते थे। राजा पांच साल में मैच्योर हो चुका है, उसकी जिंदगी आगे बढ़ चुकी है। वह पूजा – पाठ करने लगा है। तभी अचानक से सारा रायता फैल जाता है। यदि राजा इस बार नहीं बदलता तो बोर लगता। उसकी आग भले ही हल्की हो गई है लेकिन मरी नहीं है। पांच साल पहले के राजा के शेड्स दिखते हैं लेकिन राजा मैच्योर हो गया है।
आप पंजाबी फिल्मों में भी बराबर दिखते रहते हैं, निर्माता भी बन गए हैं। पंजाबी में क्या नया कर रहे हैं?
मैं एक साल में एक पंजाबी फिल्म जरूर करता हूं। पिछले साल मैंने हीरो की शूटिंग की थी, जो इस साल 10 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस साल फरवरी- मार्च में शरीक की शूटिंग पूरी की है, जो 22 अक्तूबर को रिलीज होगी। सच कहूं तो लोगों का कहना है कि मैं पंजाब आैर बॉलीवुड के कन्फ्यूजन में जी रहा हूं, जबकि ऐसा नहीं है। पंजाब में लोग कहते हैं कि कुछ नया लेकर आइए, कुछ नया दिखाओ। फिल्म हीरो रोमांटिक थ्रिलर है, जो दो- तीन घंटे की नहीं बल्कि केवल 100 मिनट की फिल्म है। यह सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें मेरे साथ सुरवीन चावला हैं।
आगे क्या नया करने की कोशिश में हैं?
कहानियां भी तो नई चाहिए। पंजाब में सब मुझसे कहते हैं कि कुछ अलग करो, जैसे हिंदी में करते हो। मुझसे लोग हल्की- फुल्की उम्मीद नहीं करते हैं। मैं अपनी तरफ से कोशिश करता हूं, फिल्म चलती है तो निर्माता- निर्देशक आगे आएंगे। वे सस्पेंस आैर थ्रिलर बनाएंगे। इसलिए नई कॉन्सेप्ट वाली फिल्म का चलना जरूरी हो जाता है। अब पंजाब में भी लोग कॉमेडी, रोमांस नहीं देखना चाहते हैं। फिल्म उनकी उम्मीद के स्तर तक नहीं जा पाती है। चार साहबजादे को लोगों ने बहुत पसंद किया। पंजाबी फिल्म होने के बावजूद 70 करोड़ तक पहुंच गई।
हीरो के बाद दूसरी पंजाबी फिल्म कौन सी है?
इसका नाम शरीक है, जो एक मुद्दे पर आधारित है। पंजाब में पारिवारिक झगड़े को शरीका बोलते हैं। संपत्ति या रुपयों को लेकर होने वाला पारिवारिक झगड़ा। इस फिल्म में माही गिल हैं, कुलजिंदर हैं। इस फिल्म को देखकर दस लोग भी झप्पी डालकर बोलेंगे कि झगड़ा खत्म करो तो मेरे लिए बड़ी बात होगी।
हिंदी में किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं?
फिल्म मदारी है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। निशिकांत कामत इसके निर्देशक हैं। इस सोशियो पॉलिटिकल ड्रामा में मैं आैर इरफान खान हैं। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, मुंबई, हैदराबाद में शूटिंग हुई है।
खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं?
घर पर बैठते हैं तो रिलैक्स करते हैं। फिल्में देखते हैं, खासकर पुरानी फिल्में। टीवी ड्रामा सिरीज देखना पसंद करता हूं, फिर वह चाहे अमेरिकन, डेनिश या ब्रिटिश हो। घर पर देखने का फायदा यह है कि जब नींद आने लगे तो पॉज करके सो सकते हैं।
इन दिनों सभी टीवी की ओर रुख कर रहे हैं, आप टीवी पर कब दिखेंगे?
टीवी पर कोई अच्छी ऑफर मिलेगी तो जरूर करूंगा। मेरे लिए क्या सूट करेगा, यह तो ऑफर आने पर ही पता चलेगा।