नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार
राजपुरा, 18 अक्तूबर (निस)। थाना सिटी पुलिस ने एक मकान में स्टोर की गयी नशीली दवाइयों का एक जखीरा ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पकड़कर सतगुरु फार्मा मालिक जगमोहन पाहवा को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । राजपुरा के रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी भूपिंदर सिंह खटड़ा ने पत्रकारों को बताया कि सिटी थाना के इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में एएसआई गुरमीत सिंह को सूचना मिली कि जगमोहन पाहवा निवासी निकट एपीजैन अस्पताल आर्य समाज रोड पर सतगुरु फार्मा के नाम पर मेडिकल स्टोर का कार्य करता है। आरोपी इसकी आड़ में नशे की दवाइयां बाहर से मंगवा कर एक किराये के मकान में डंप कर महंगे रेट में सप्लाई कर नौजवानों को नशे की दलदल में धक ेल रहा है। जब पुलिस को सूचना मिली तो ड्रग इंस्पेक्टर विनय जिंदल , अमित कुमार की एक टीम के साथ छापा मारकर आर्य समाज मंदिर के नजदीक एक किराये के मकान से करीब 6 लाख 52 हजार 400 गोलियां , 1112 कोरैक्स की शीशियां , 61716 कैप्सूल , 625 इंजेक्शन , जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है, को कब्जे में लेकर जगमोहन पाहवा को काबू कर लिया है। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर विनय जिंदल ने बताया कि आरापियों ने जिस जगह पर दवाइयां रखी हुई थीं उस जगह का उनके पास कोई लाइसेंस नहीं था।