नम आंखों से शहीद अंकुर को अंतिम विदाई
झज्जर, 31 जनवरी (हप्र)
झज्जर के गांव कोट में मंगलवार को शहीद अंकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर। -हप्र
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन के दौरान शहीद हुए झज्जर जिले के गांव उखलचना (कोट) के जवान अंकुर शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में कर दिया गया। हरियाणा सरकार की ओर से सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के अलावा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हजारों नम आंखों ने शहीद अंकुर को अंतिम विदाई दी। अंकुर के छोटू भाई रिंकू ने मुखाग्नि दी। सैनिकों ने शहीद के सम्मान में हवाई फायर करने के बाद शस्त्र झुकाकर नमन किया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अंकुर के पिता श्रीभगवान अौर अन्य परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।