दीपक की शादी झूठी
ग्लैमर इंडस्ट्री में कब क्या हो जाये, कोई नहीं जानता और न समझता है। हिट एक्टर्स की जिंदगी में उठापटक तो चलती रहती है, भूले बिसरे एक्टर्स भी इसी खेत की मूली हैं। ताजा मामला दीपक तिजोरी का है, जो 20 साल की बेटी के पिता हैं। हाल ही में उनकी पत्नी शिवानी तोमर को पता चला कि दीपक उन्हें धोखा दे रहे हैं तो उन्होंने दीपक को घर से निकल जाने को कहा, साथ ही मुआवजे की मांग भी कर डाली। इसके बाद दीपक ने वकील से सलाह की और उन्हें पता चला कि शिवानी ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना ही उनसे शादी की थी। इस तरह से दीपक और शिवानी की शादी मान्य ही नहीं है तो फिर मुआवजा कैसा! दीपक ने अपनी अमान्य शादी के मद्देनजर उल्टा शिवानी पर ही बांद्रा फैमिली कोर्ट में केस ठोंक दिया है। जब दोनों की शादी ही वैध नहीं है और बेटी भी बालिग़ है तो भला दीपक शिवानी के रहन- सहन का खर्चा क्यों उठाये! भला यह भी कोई बात हुई? इसे कहते हैं प्यार किया तो आंखें बंद थी, धोखा दिया- मिला तो आंखें खुल गयीं!