दीक्षांत स्कूल के विद्यार्थियों के नासा प्रोजेक्ट को पहला स्थान
नासा प्रोजेक्ट में पहला स्थान हासिल करने के बाद चंडीगढ़ लौटे मेधावी विद्यार्थी प्रसन्नचित्त मुद्रा में। - दैनिक ट्रिब्यून
जीरकपुर/मनीमाजरा, 13 जून (निस)। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की क्लास 9 की दो छात्रों नंदिनी शर्मा और मान्या शर्मा ने प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सारिका सरीन के साथ वाशिंगटन में आयोजित नासा एनएसएस 31वीं वार्षिक इंटरनेशनल स्पेस डेवलपमेंट कानफ्रेंस में शामिल होकर स्पेस कॉलोनी ऑन मार्स, प्रोजेक्ट पर प्रस्तुति दी। इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2012 के लिए नासा एनएसएस इंटरनेशनल स्टूडेंट्स स्पेस सेटलमेंट डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है। स्पेस कॉलोनी ऑन मार्स, प्रोजेक्ट को जिन स्टूडेंट्स की टीम ने तैयार किया है, उनमें रमनदीप कौर, रूहानी मित्तल, अभिलाषा श्रीवास्तव, स्निग्धा चेतली, तान्या मित्तल, नलिनी चौधरी, सचिन सिंगला, नंदिनी शर्मा एवं मान्या शर्मा शामिल हैं। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के इन विद्यार्थियों ने मंगल पर मानव जीवन को सहायता प्रदान करने वाले सभी संभव सुझाव प्रदान किए हैं और उनके आधार पर मंगल पर स्पेस कॉलोनी को डिजाइन किया है। इनमें सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली, राडार, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम्स, सौर ऊर्जा चालित ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम्स, सौर ऊर्जा से बर्फ पिघलाने के लिए पोलर आईस कैप्स शामिल हैं।