त्याेहारों में मेकअप हो कुछ खास
अनुष्का श्रीवास्तव
लीजिये एक बार फिर से छाने को तैयार है त्याहारों की बयार, अपने खुशनुमा और ताजगी भरे एहसास के साथ। इसके स्वागत में वैसे तो आपने सारी तैयारियां कर ली होंगी, लेकिन क्या अपने लुक्स पर गौर फरमाया है। अगर नहीं तो ब्यूटी एक्सपर्ट इशिका तनेजा से जानें इस फेस्टिव सीजन के कुछ खास मेकअप ट्रेंड-
सॉफ्ट लुक मेकअप
अवसर चाहे पारंपरिक त्योहारों का हो या फिर फेस्टिवल के समां को बांधती थीम पार्टी का, सॉफ्ट गर्लिश लुक हर मौके पर खूबसूरत दिखता है। इस लुक के लिए आप लाइट पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे पर फ्लॉलेस इफेक्ट के लिए सूफ्ले का इस्तेमाल करें और गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए पिंक ब्लशऑन लगाएं। चार्मिंग एहसास को अपनी आंखों पर जगाने के लिए पिंक आईशैडो लगाएं और निचली लैशेज (बरौनियों) पर काजल लगाकर हलका फैलाएं। इस लुक पर कन्ट्रास्ट इफेक्ट देने के लिए ब्ल्यू लाइनर लगा सकती हैं। पलकों पर मस्कारा लगाकर उन्हें कर्ल कर लें। होंठों पर पिंक शेड की लिपस्टिक या ग्लॉस का इस्तेमाल इस पूरे मेकओवर में चार-चांद लगाएगा। इसके साथ हेयरस्टाइल भी अलग होना चाहिए। इस लुक को हल्का ट्रेडिशनल टच देने के लिए मेसी ब्रेड, फ्रेंच ब्रेड या डच ब्रेड बना सकती हैं। ब्रेड (चोटी) बनाने से पहले बालों में कलरफुल रिबन या एक्सटेंशन लगा लें, स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रेड्स के बीच ये कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेगी।
विंग्ड आइलाइनर एंड बोल्ड लिप्स
रेट्रो एरा की अभिनेत्रियों के अंदाज को अपने फेस्टिवल मेकअप में मिक्स करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अपनी आंखों पर मैटेलिक ब्लू, ब्लैक, ग्रीन या कॉपर शेड से विंग्ड लाइनर लगाएं और वॉटर लाइन पर ब्लैक आईपेंसिल की बजाय वाइट पेंसिल का इस्तेमाल करें। विंग्ड लाइनर की सबसे बड़ी खासियत है कि आप अपने लुक को अपनी मर्जी के मुताबिक लाइट या लाउड दिखा सकती हैं। फेस पर क्लीयर लुक के लिए मूस व रोज टिंट इफेक्ट देने के लिए ब्लशऑन जरूर लगाएं। बोल्ड लिपस्टिक व काजल आपको कॉन्फिडेंट एहसास देते हैं, ऐसे में आप रेड, कोरल और हॉट पिंक जैसे फैशनेबल शेड्स को अपनी लिपस्टिक के तौर पर चुन सकती हैं। बालों में फिशटेल या रिवर्स फिशटेल बनाएं। बालों पर पर्ल, स्वरोस्की या नग जड़ित स्टड्स को भी लगा सकती हैं।
कलर स्मोकी लुक
स्प्रिंग सीजन में त्वचा को मॉयस्चराइज करने और फेस को फ्लॉलेस लुक देने के लिए टिंटेड मॉयस्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से स्किन मॉयस्चराइज व स्किन टोन ईवन नजर आएगी। गालों पर पीच शेड का ब्लशऑन लगाएं। साथ ही इन्हें हाईलाइट जरूर करें। फैशन और लेटेस्ट मेकअप मंत्र के अनुसार अपनी ड्रेस से मैचिंग कलर को आंखों पर एड करके उसे ब्लैक या ग्रे शेड के साथ मर्ज कर दें। ऐसा करने से आंखों पर कलर स्मोकी लुक आएगा। क्योंकि आईमेकअप डार्क है, ऐसे में चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाएं रखने के लिए होंठों पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं। इन दिनों मेसी लुक इन हैं, ऐसे में आप बालों में मेसी साइड लो बन बना सकती हैं। चेहरे पर मेडअप लुक की बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए जूड़े(बन) में से कुछ लटों को जरूर निकाल दें। यह बेहद सौम्य और सहज लुक का एहसास कराएगा।