तिहाड़ में श्रीसंत की उड़ी नींद
नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा)। लोकप्रियता की बुलंदी से बदनामी के गर्त में गिरे तेज गेंदबाज को नींद भी दगा दे गई और पांच सितारा होटलों के पलंग पर आराम फरमाने वाले श्रीसंत ने तिहाड़ जेल की एक छोटी -सी कोठरी में आंखों-आंखों में ही रात काटी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की एक अदालत […]
Advertisement
नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा)। लोकप्रियता की बुलंदी से बदनामी के गर्त में गिरे तेज गेंदबाज को नींद भी दगा दे गई और पांच सितारा होटलों के पलंग पर आराम फरमाने वाले श्रीसंत ने तिहाड़ जेल की एक छोटी -सी कोठरी में आंखों-आंखों में ही रात काटी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की एक अदालत में पुलिस हिरासत की दिल्ली पुलिस की याचिका कल खारिज होने के बाद श्रीसंत को तिहाड़ जेल संख्या-एक की एक छोटी-सी कोठरी में रात गुजारनी पड़ी।
Advertisement
Advertisement
×