तदर्थ कमेटी को लेकर भाजपा व कांग्रेस में तकरार
सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 26 फरवरी
वार्डबंदी के ड्राफ्ट पर मोहर लगाने के लिए गठित तदर्थ कमेटी की बैठक अब 6 मार्च को होगी। वहीं तदर्थ कमेटी में कांग्रेस पार्षद को शामिल न किए जाने से खफा कांग्रेसियों ने धमकी दी है कि अगर उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया तो वह कानूनी सलाह लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। यमुनानगर नगर निगम के वार्डों की संख्या बढ़ाने को लेकर नई वार्डबंदी की गई है जिसके चलते वार्डों की संख्या 24 होगी। अब तक निगम में 20 वार्ड थे। नई वार्डबंदी का ड्राफ्ट निगम प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया है। इसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाना है। सरकार अगर मंजूरी दे देती है तो निगम में वार्डों की संख्या 24 हो जाएगी। इस ड्राफ्ट को सरकार के पास भेजने से पहले पार्षदों पर आधारित तदर्थ कमेटी इसे मंजूरी देगी। इसी के चलते पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में भाजपा के तीन व इनेलो के दो पार्षदों को सदस्य बनाया गया है जबकि कांग्रेस का पार्षद इसमें शामिल नहीं किया गया जिससे कांग्रेसी पार्षद नाराज हैं। वहीं निगम प्रशासन ने कांग्रेसी पार्षदों की नाराजगी के बावजूद आज तदर्थ कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जाना था। आज जब कमेटी के सदस्य बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे तो निगम की मेयर सरोजबाला ने कहा कि बैठक होने से पहले सात दिन का नोटिस कमेटी सदस्यों को दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। नियम के अनुसार बैठक की तारीख तय होने से पहले कमेटी सदस्यों को बैठक की जानकारी मुहैया करवाना जरूरी होता है लेकिन आज जो बैठक बुलाई गई है इससे दो दिन पहले ही पार्षदों को बैठक की जानकारी मिली है। ऐसे में आज की बैठक का कोई औचित्य नहीं बनता है। बाद में आपसी चर्चा कर छह मार्च को बैठक करने का निर्णय लिया गया।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दर्शन लाल खेड़ा का कहना है कि सभी दलों के पार्षदों को तदर्थ कमेटी का सदस्य बनाया जाना चाहिए था लेकिन निगम प्रशासन मनमानी कर रहा है। जानबूझ कर कांग्रेस पार्षदों को कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कानूनी राय ली जा रही है। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी।
क्या कहते हैं सीनियर डिप्टी मेयर
सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू का कहना है कि नियमानुसार ही पांच पार्षद शामिल किए गए हैं। इन पार्षदों में सभी वर्गों को स्थान दिया गया है। भाजपा व इनेलो ने अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और वह ही राजनीतिक दलों के पार्षद हैं। इसके अलावा जीते हुए सभी पार्षद आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत कर आएं हैं। ऐसे में यह कहा जाना कि कांग्रेस का पार्षद शामिल नहीं किया गया है, गलत है।
इन पार्षदों को किया गया शामिल
भाजपा की ओर से जगाधरी जोन की पार्षद प्रीति जौहर (वार्ड नंबर-6) यमुनानगर जोन से भाजपा पार्षद सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू (वार्ड नंबर-9) व पार्षद कर्मबीर गोंदवाल (वार्ड नंबर-18) को कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है। इनेलो की ओर से वार्ड नंबर-1 के वरिष्ठ पार्षद रामसरूप व वार्ड नंबर-16 के पार्षद जसबीर बिट्टू को कमेटी में जगह दी गई है। वार्ड नंबर-20 से पार्षद एवं मेयर सरोजबाला भी तदर्थ कमेटी की सदस्य होंगी।