Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डुमिनी 99 पर आउट होने वाले 19वें बल्लेबाज बने

कोलकाता, 16 मार्च (भाषा)। दक्षिण अफ्रीका के जीन पाल डुमिनी कल यहां आयरलैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए। यह विश्व कप में दूसरा और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22वां अवसर है जबकि कोई बल्लेबाज केवल एक रन से शतक पूरा नहीं कर पाया। डुमिनी पारी के अंतिम ओवर में आउट होकर पवेलियन […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनाडा का बल्लेबाज जुबिन सुरकारी आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते हुए। -रायटर

कोलकाता, 16 मार्च (भाषा)। दक्षिण अफ्रीका के जीन पाल डुमिनी कल यहां आयरलैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए। यह विश्व कप में दूसरा और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22वां अवसर है जबकि कोई बल्लेबाज केवल एक रन से शतक पूरा नहीं कर पाया।
डुमिनी पारी के अंतिम ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे। वह आस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट के बाद विश्व कप में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में एक रन से शतक से चूक गए थे।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे अब तक 19 खिलाड़ी 99 रन पर आउट हुए हैं। इसके अलावा वन डे में दस बल्लेबाज 99 रन पर नाबाद भी रहे हैं। भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीन जबकि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या दो बार 99 रन पर आउट हुए हैं। संयोग से तेंदुलकर 2007 में तीन अवसरों पर 99 रन पर आउट हुए थे। उनके बाद इस संख्या पर आउट होने वाले डुमिनी पहले बल्लेबाज हैं।
डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज हैं जो वन डे में 99 रन पर आउट हुए। उनसे पहले लांस क्लूसनर ( बनाम श्रीलंका लाहौर, 1997) और वर्तमान कप्तान ग्रीम स्मिथ (बनाम श्रीलंका सेंचुरियन, 2002) एक रन से शतक बनाने से रह गए थे।

Advertisement

Advertisement
×