ट्रिपल कत्ल केस की गुत्थी सुलझी, तांत्रिक गिरफ्तार
लुधियाना, 7 मार्च (निस)
खन्ना पुलिस ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर होली के दिन चैहलां गांव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों के कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने अारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खन्ना पुलिस जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने बताया कि हत्यारा कोई और न होकर लुधियाना शहर का एक तांत्रिक निकला। उसकी पहचान विपिन जैन के रूप में हुई है। वह आटो रिक्शा चलाने के साथ बाबा बालक नाथ की चौकी लगाकर लोगों की इच्छायें (मन्नतें) पूरी करवाने का दावा करता था। विपिन ने बताया कि तीनों सदस्यों की हत्या उसने की थी। उसने पैसों के लालच में अाकर इन हत्याअों को अंजाम दिया।
होली के दिन तांत्रिक जैन उनके चहलां गांव स्थित घर गया और उनको शीर्घ ही भारी राशि मिलने का झांसा देकर उनको नीलों नहर पर ले गया और उनसे नहर में चावल प्रवाह करवाये । तांत्रिक नें पुलिस को यह भी बताया कि वहां उसनें तीनों को नशीली दवा पिलाई । इससे पूर्व कि वह पूरी तरह से बेहोश हों वह अपने आटो रिक्शा में बिठाकर उनके घर ले गया और बहां उनको तीन अलग अलग कमरो में फर्श पर चादर बिछा कर लेटा दिया । तब तक वह.पूरी तरह.से बेहोश हो चुके थे । तांत्रिक ज़ैन नें उनकी सभी अलमारियों की तलाशी ली लेकिन मेहनंत मजदूरी करनेवाले परिवार के घर की अलमारियों व ट्ंको से कुछ नहीं मिला । पुलिस अनुसार वह यह समझा था कि राजेन्द्र सिंह जो माल मध्यप्रदेश से लेकर आया था वह अब तक बिक गया होगा और उसकी राशि अलमारी में पड़ी होगी । ऐसे न होने पर वह गुस्से में आगया और घर के तूड़ी वाले कमरे से कुल्हाड़ी उठा लाया और परिवार के तीनों सदस्यों के गलों पर वार करके उनकी हत्या कर दी ।