जेड प्लस सुरक्षा में भी निकम के 2 मोबाइल फोन ट्रेन से चोरी
जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त प्रसिद्ध फौजदारी वकील उज्ज्वल निकम के कम से कम दो मोबाइल फोन एक ट्रेन में मुंबई से जलगांव जाते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिये। पुलिस अधीक्षक रेलवे पुलिस अमोग गांवकर ने कहा कि यह घटना दो और तीन जून की दरमियानी रात को हुई जब निकम दादर अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस के ए 1 एसी थ्री टियर कोच में यात्रा कर रहे थे।
Advertisement
मुंबई (एजेंसी):
जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त प्रसिद्ध फौजदारी वकील उज्ज्वल निकम के कम से कम दो मोबाइल फोन एक ट्रेन में मुंबई से जलगांव जाते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिये। पुलिस अधीक्षक रेलवे पुलिस अमोग गांवकर ने कहा कि यह घटना दो और तीन जून की दरमियानी रात को हुई जब निकम दादर अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस के ए 1 एसी थ्री टियर कोच में यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि निकम के साथ एक एके 47 राइफल के साथ एक सुरक्षाकर्मी तथा चार कांस्टेबल मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
×