छात्र ने बैंककर्मी को लौटाये नये 8 हजार के नोट
रेवाड़ी (अस): मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद एक तरफ जहां आमजन नये नोट के लिए बैंकों की लाइनों में लगा हुआ है, वहीं एक छात्र ने बृहस्पतिवार को बैंककर्मी को 8000 रुपये के नये नोट वापस लौटा कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। हुआ यह कि गांव मोहम्मदपुर का रहने वाला छात्र सज्जन कुमार आज बावल स्थित सेंट्रल बैंक में 8000 रुपये की राशि निकलवाने के लिए गया था। काफी देर लाइन में लगने के बाद जब वह खिड़की पर पहुंचा तो जल्दबाजी में बैंककर्मी नरेश कुमार ने उसे 8000 रुपये की बजाय दो-दो हजार के 8 नोट अर्थात 16 हजार रुपये थमा दिये। लंबी लाइन में लगने के बाद परेशान हो चुके सज्जन ने नोटों को बैंक में नहीं गिना और वह अपने घर लौट आया। घर आने के बाद जब सज्जन ने नोटों को गिना तो वे 8 हजार के स्थान पर 16 हजार निकले। सज्जन उल्टे पांव बैंक में पहुंचा और बैंककर्मी नरेश कुमार को 8 हजार रुपये लौटा दिये।